Uttarakhand

लोगों की समस्याओं से जनता मिलन कार्यक्रम में रूबरू हुए सीएम

चार सौ से अधिक आवेदनों में लगभग तीन सौ आवेदन आर्थिक सहायता के

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विकलांग व नेत्रहीन संस्थान की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर गढ़वाल को पूरा प्रकरण देखने के लिये कहा। मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हाल में सोमवार को आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना। मुख्यमंत्री ने संबन्धित अधिकारियों को आवेदनों और शिकायतों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जनता मिलन कार्यक्रम में लगभग चार सौ  से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिसमें लगभग तीन सौ आवेदन आर्थिक सहायता के थे। मुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता संबन्धी आवेदनों को पंजीकृत कर अनका परीक्षण कराने के निर्देश दिये। विभागों से संबन्धित समस्याओं पर संबन्धित अधिाकरियों से रिपोर्ट तलब की गई। कुछ पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश भी दिये गये। सभी शिकायतों को मुख्यमंत्री कार्यालय में दर्ज कर उनका नियमित अनुश्रवण करने के निर्देश भी दिये गये।

विकासनगर निवासी कुंवर सिंह नेगी एवं अन्य ने अपने भूमि के दस्तावेजों में हेराफेरी की शिकायत की, जिस पर मुख्यमंत्री ने कमिश्नर को जांच करने के आदेश दिये। नया गांव, देहरादून की रोशनी देवी ने ग्राम समाज की भूमि आवंटन का आवेदन दिया।

चमोली से आये श्री गबर सिंह ने अतिवृष्टि और बर्फवारी के कारण भवन के क्षतिग्रस्त होने की समस्या बताई जिस पर मुख्यमंत्री ने उनके लिये विवेकाधीन कोष से प्रस्ताव बनाने को कहा। नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित कुछ लोग मुख्यमंत्री से मिले जिस पर उन्होंने एमडीडीए को प्रकरण का परीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा। हरवंशवाला टी स्टेट के श्री रतन सिंह चौहान ने क्षेत्र में लगभग एक किमी सम्पर्क मार्ग बनाने की मांग की जिस पर एमडीडीए को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

इस दौरान कई मुलाकातियों ने भवन और जमीन की मांग भी की, जिस पर सीएम ने सीडीओ को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने सीडीओ देहरादून को प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे हुए लाभार्थियों के लिये पुनः शीघ्र सर्वे कराने के निर्देश भी दिये।

कोटद्वार से आये अमर शहीद स्मृति विकलांग नेत्रहीन संस्थान के अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह रावत ने संस्थान को जमीन आवंटन होने के उपरांत भी वैध कब्जा न मिलने की शिकायत की। उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान को छह माह से कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का भुगतान नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री ने विकलांग व नेत्रहीन संस्थान की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर गढ़वाल को पूरा प्रकरण देखने के लिये कहा। उन्होंने कम्प्यूटर प्रशिक्षण भुगतान हेतु एमडी बहुद्देशीय वित्त विकास निगम को भी आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।

पुरोला से आये दुर्गेश्वर लाल ने क्षेत्रीय समस्याओं से संबन्धित एक ज्ञापन सौंपा जिस पर डीएम एवं कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी गई। कुछ सरकारी सेवा संबन्धी मामले भी जनता मिलन कार्यक्रम में आये जिन पर मुख्यमंत्री ने विभागाध्यक्षों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। जनता मिलन में शिक्षा विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, विद्युत, उरेडा, जलसंस्थान, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, अल्पसंख्यक कल्याण, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग आदि विभागों से संबन्धित समस्याएं दर्ज की गई।

कार्यक्रम में प्रमुख सचिव श्री आनंद वर्द्धन, सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम, अपर सचिव डॉ.पंकज कुमार पाण्डेय, वीसी एमडीडीए श्री विनय शंकर पाण्डेय, अपर सचिव वी.षणमुगम सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मंडलायुक्त दिलीप जावलकर ने किया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »