CRIME

दून पुलिस ने पकड़ा ओड़िशा के कारोबारी के किडनैप करने वाला मास्टरमांइड

अपहरण मामले में मुख्यारोपी राजीव दुआ 10 जुलाई से था फरार

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून: देहरादून पुलिस और SOG टीम ने तत्परता दिखाते हुए रायपुर थाना क्षेत्र से अपरहरण कांड के मास्टरमाइंड ओड़िशा के कारोबारी नरेश अग्रवाल अपहरण मामले में मुख्यारोपी राजीव दुआ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस के अनुसार, इसी 10 जुलाई को राजीव ने अपने तीन साथियों के साथ ओड़ीशा के संबलपुर में व्यापारी नरेश अग्रवाल को किडनैप किया था। इस मामले का ओड़िसा में व्यापारी संगठनों ने काफी हो हल्ला मचाया कि उनके साथी व्यपारी का अपहरण हो गया है और ओड़िसा पुलिस कुछ भी नहीं कर रही है। मामले ने तूल पकड़ने के बाद ओड़िसा पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो किडनैपर कारोबारी को किराए के एक कमरे में छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद से मास्टर माइंड राजीव की तलाश की जा रही थी।
पुलिस के अनुसार आरोपी राजीव की देहरादून के पलटन बाजार में कपड़े की दुकान थी। लेकिन कारोबार में घाटा होने की वजह से वह वर्ष 2018 में ही ओड़िशा अपने मामा के पास चला गया था। जहां उसने एक बार फिर से काम शुरू किया लेकिन वहां भी घाटा होता देख राजीव ने व्यापारी नरेश अग्रवाल को किडनैप कर दिया और फिरौती की मांग की।
पुलिस ने बताया कि ओड़िशा पुलिस ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए देहरादून पुलिस से संपर्क किया था, जिसके बाद सर्विलांस के जरिए राजीव की लोकेशन को ट्रेस किया जाता रहा रविवार को रायपुर से उसे धरदबोचा गया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है। दून पुलिस ने बताया कि राजीव दुआ को दून पुलिस द्वारा पड़े जाने की जानकारी ओड़िसा पुलिस को दे दी गयी है उनके यहां पहुँचते ही आरोपी को ओड़िशा पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »