CRIME
रोहित शेखर तिवारी की विसरा रिपोर्ट से सामने आया बड़ा सच!

आज है अपूर्वा की होगी पेशी
पुलिस: भाभी से थे अवैध संबंध जो बनी मौत की वजह
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
अपूर्वा के खिलाफ 518 पन्नों का आरोप पत्र
साकेत जिला अदालत की सीएमएम कोर्ट में अपूर्वा के खिलाफ 518 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया है। इसमें 56 गवाहों को सूचीबद्घ किया गया है, जिनमें रोहित शेखर की मां उज्ज्वला तिवारी भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोप पत्र में कहा है कि अपूर्वा को शक था कि रोहित के अपनी भाभी से नाजायज संबंध थे और दोनों का एक बेटा भी है, जिस कारण उसकी संपत्ति भी शायद उस बेटे को दे दी जाएगी।