CRIME

रोहित शेखर तिवारी की विसरा रिपोर्ट से सामने आया बड़ा सच!

आज है अपूर्वा की होगी पेशी

पुलिस: भाभी से थे अवैध संबंध जो बनी मौत की वजह

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

अपूर्वा के खिलाफ 518 पन्नों का आरोप पत्र

साकेत जिला अदालत की सीएमएम कोर्ट में अपूर्वा के खिलाफ 518 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया है। इसमें 56 गवाहों को सूचीबद्घ किया गया है, जिनमें रोहित शेखर की मां उज्ज्वला तिवारी भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोप पत्र में कहा है कि अपूर्वा को शक था कि रोहित के अपनी भाभी से नाजायज संबंध थे और दोनों का एक बेटा भी है, जिस कारण उसकी संपत्ति भी शायद उस बेटे को दे दी जाएगी।

देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी व अपूर्वा शुक्ला के बीच जब उनके डिफेंस कॉलोनी स्थित घर में झगड़ा हुआ था तब रोहित ने शराब पी रखी थी। इस बात की पुष्टि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को मिली रोहित की विसरा रिपोर्ट से हुई है। दिल्ली पुलिस ने अपूर्वा शुक्ला के खिलाफ बीते दिन ही चार्जशीट दाखिल की है ताकि शुक्रवार को होने वाली पेशी में उसे जमानत न मिले।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपूर्वा न्यायिक हिरासत में है और शुक्रवार को कोर्ट में पेशी है। ऐसे में अगर पुलिस चार्जशीट दाखिल नहीं करती तो उसे जमानत मिलने की संभावना थी। इस कारण दिल्ली पुलिस ने 81 दिन में ही अपूर्वा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी। हालांकि हत्या के केस में पुलिस तीन महीने के अंदर चार्जशीट दाखिल कर सकती है। अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों की बृहस्पतिवार शाम बैठक हुई थी। उसके बाद चार्जशीट बृहस्पतिवार को ही दाखिल करने का फैसला लिया गया। दिल्ली पुलिस को अभी अपूर्वा के नखूनों की रिपोर्ट, रोहित के ब्लड सैंपल, मौके से मिले फिंगर प्रिंट और अपूर्वा के मोबाइल फोन की रिपोर्ट मिलना बाकी है।

पुलिस को रोहित का ताकिया खून से सना मिला था। ऐसे में पुलिस सबूत जुटाना चहाती है कि क्या मौके पर मिला ब्लड रोहित का ही था। अपूर्वा के नाखूनों की रिपोर्ट से यह पता चल जाएगा कि उसने रोहित का गला दबाया था या नहीं। दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में परिस्थितिजन्य साक्ष्य को ही रखा है। पुलिस के पास साक्ष्य के तौर पर घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज हैं। इसमें अपूर्वा ग्राउंड फ्लोर से पहली मंजिल पर स्थित रोहित के कमरे की तरफ जाती हुई दिखाई दे रही है।

इसके अलावा रोहित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट है। उसमें रोहित की हत्या का टाइम वही आया है जो टाइम सीसीटीवी फुटेज में है। रोहित व अपूर्वा के खिलाफ अचानक लड़ाई होना भी एक सबूत है। इसके अलावा पुलिस को रोहित व अपूर्वा के बीच पहले से चल रहे झगड़े के भी साक्ष्य मिल गए हैं।
सभी ने अपूर्वा के खिलाफ बयान दिया

रोहित शेखर के परिवार के सभी सदस्यों ने अपूर्वा शुक्ला के खिलाफ बयान दिया है। इनमें नौकर गोलू, अखिलेश, रोहित की मां उज्जवला तिवारी, भाई सिद्धार्थ और नौकरी की पत्नी हैं। पुलिस इन सबको को अहम गवाह मान रही है। वारदात के समय ये लोग ही घर में मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »