POLITICSUttar Pradesh

कल गोरखपुर जायेगे सीएम योगी

देवभूमी मीडिया ब्यूरो- मुख्यमंत्री योगी कल गोरखपुर पहुंचेंगे और बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे।और दोपहर बाद मुख्यमंत्री एनेक्सी भवन सभागार में उद्यमियों व व्यापारियों से मुलाकात करेंगे। बता दें कि इस दौरान गोरखपुर के औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा करेगे। साथ ही औद्योगिक विकास के मार्ग में आने वाली व्यावहारिक दिक्कतों पर भी चर्चा की जाएगी। उद्यमियों से विकास को लेकर सुझाव भी लिए जाएंगे।

तो वही जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा है। 181 उद्यमियों एवं व्यापारियों की सूची तैयार की गई है।करीब एक घंटे के इस कार्यक्रम में उद्यमियों एवं व्यापारियों को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा। संवाद कार्यक्रम से पहले उपायुक्त कार्यालय में उद्यमियों की बैठक भी बुलाए जाने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button
Translate »