लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ आज पूर्वांचल के दौरे पर रहेंगे. CM योगी गाजीपुर और जौनपुर जिलों का दौरा करेंगे. इसके अलावा सीएम कई योजनाओं और लोकार्पण का शिलान्यास भी करेंगे.
सीएम यहां करीब 4 से पांच घंटे बिताएंगे और 2 जगहों पर जनसभाओं को भी संबोधित करने का भी कार्यक्रम है.
गाजीपुर जिला प्रशासन से मिली सूचना के मुताबिक सीएम सुबह 10.55 बजे हेलीकॉप्टर से सैदपुर बाईपास स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे. वहां से कार से 11 बजे सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज पहुचेंगे.