Uttar Pradesh

सीएम योगी ने बूस्टर डोज और अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंकीपॉक्स और कोविड-19 मामले को लेकर लखनऊ में टीम 9 के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देशन में टेस्ट, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की रणनीति के सफल क्रियान्वयन से यूपी में कोविड पूरी तरह से नियंत्रण में है। इसके अलावा कोविड अस्पतालों के न्यूनतम 10 बेड मंकीपॉक्स संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित करने का निर्देश दिया।
यूपी में 34 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड का टीका लग चुका है इसके साथ ही 15 साल से उपर के आधी आबादी को टीके की कम से कस एक डोज लग चुकी है। 15 साल से 17 साल के 100.50% किशोरों और 12 से 14 आयु वर्ग के 99.9% अधिक बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग के दौरान कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए राज्य में ‘अमृत डोज’ यानी बूस्टर डोज दी जा रही है, यह डोज फ्री में लगाई जा रही है। अब तक राज्य में 55 लाख लोगों ने नि:शुल्क बूस्टर डोज लगवा ली है। इसके अलावा ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि बाहरी राज्य से आने वाले लोगों को भी मुफ्त बूस्टर डोज लगाई जाए। सीएम ने राज्य कर्मचारी और अधिकारियों से कहा कि वे बूस्टर डोज अवश्य लगाए इसके अलावा आम लोगों को भी बूस्टर डोज के बारे में जानकारी दें।

Related Articles

Back to top button
Translate »