Uttarakhand

सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने जाना पूर्व सीएम हरीश रावत का हाल

बाइक की टक्कर से चोट खा गए थे हरीश रावत 

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर जाकर उनका हालचाल जाना। इस दौरान परिवहन मंत्री यशपाल आर्य भी साथ थे। उन्होंने हरीश रावत को गुलदस्ता भेंट कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

गौरतलब हो कि दून में तेज रफ्तार बाइक सवारों का आतंक किस कदर हावी है, जो बात किसी से छिपी नहीं है। आम आदमी ही नहीं बल्कि वीवीआइपी भी इन बाइक सवारों से सुरक्षित नहीं हैं। बीती सायं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बचे।

पूर्व मुख्यमंत्री को घर के बाहर टहलते हुए एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे उनके पैर में मोच आ गई। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का ओल्ड मसूरी रोड पर आवास है। बुधवार शाम वह घर के बाहर टहल रहे थे, तभी वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। वह लड़खड़ाए, मगर साथ चल रहे लोगों ने उन्हें संभाल लिया।

बाद में सुरक्षाकर्मी उन्हें घर ले गए और प्राथमिक उपचार किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि पैर में हल्की चोट लगी है। उधर, एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिये पता चला कि पूर्व सीएम हरीश रावत को किसी बाइक सवार ने टक्कर मार दी है।

इस पर एसपी सिटी पीके राय और सीओ मसूरी रामेश्वर डिमरी को उनके आवास पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि पूर्व सीएम को पैर में मामूली चोट लगी है। किसी प्रकार की चिंता की बात नहीं है। वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि यह महज एक दुर्घटना है। किसी प्रकार के षडय़ंत्र या इरादतन हमले से उन्होंने इंकार किया है।

उधर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर जाकर उनका हालचाल जाना। इस दौरान परिवहन मंत्री यशपाल आर्य भी साथ थे। उन्होंने हरीश रावत को गुलदस्ता भेंट कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »