UTTARAKHAND

सीएम धामी का बयान: चौकी विवाद पर होगी सख्त कार्रवाई, प्रदेश में अराजकता की जगह नहीं

चौकी में बवाल पर सीएम धामी का सख्त संदेश धार्मिक अराजकता बर्दाश्त नहीं, दंगाइयों से वसूला जाएगा नुकसान

देहरादून। चौकी क्षेत्र में सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद मचे बवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, यहां किसी भी प्रकार की धार्मिक अराजकता या कट्टरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार ने दंगारोधी कानून बनाया है और उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई होगी। दंगा कर यदि किसी ने सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुँचाया तो उसकी भरपाई दोषियों से ही कराई जाएगी

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कुछ अराजक ताकतें समाज में जहर घोलने और अशांति फैलाने की साजिश रच रही हैं। ये ताकतें न तो “एक भारत श्रेष्ठ भारत” का समर्थन करती हैं और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के संकल्प को स्वीकार कर पा रही हैं।

उन्होंने कहा कि धार्मिक त्योहारों और अनुष्ठानों के समय अशांति फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही चेतावनी दी कि उत्तराखंड, जो गंगा-यमुना और चारधाम की पावन भूमि है, उसमें अराजकता को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »