UTTARAKHAND

दुःखद : गहरी खाई में गिरा बोलेरो वाहन तीन की मौत, एक घायल 

गहरी खाई में गिरा बोलेरो वाहन तीन की मौत, एक घायल

टिहरी गढ़वाल।

टिहरी गढ़वाल जनपद से देर शाम को एक दुःखद खबर मिली है, यहां एक बोलेरो वाहन के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ब्यक्ति घायल बताया जा रहा है!मिली जानकारी के अनुसार

टिहरी जिले में बुधवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। यहां कीर्तिनगर में बोलेरो वाहन करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में टिहरी गढ़वाल के तीन लोगों की मौत हो गई।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे मरने वालों में 36 साल के पंकज निवासी कीर्तिंनगर टिहरी गढ़वाल,40 साल के रमेश लाल निवासी अमरोली दुगड्डा टिहरी गढ़वाल और 31 साल के गणेश निवासी अमरोली हैं। वाहन गणेश चला रहा था, इनके अलावा इस हादसे में 29 साल का मनोज निवासी अमरोली गंभीर रूप से घायल हुआ है। जो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, उसका नंबर UK07TB0358 है। दुर्घटना की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा राहत व बचाव कार्य किया!

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »