इधर मुख्यमंत्री ने कोटद्वार को दिया कण्व नगरी का तोहफा तो केंद्र ने दी शताब्दी ट्रेन सिद्धबली एक्सप्रेस
डॉ. हरक सिंह रावत ने किया मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री व रेल मंत्री का धन्यवाद
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
कोटद्वार । बुधवार का दिन कोटद्वार के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया । इधर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोटद्वार के नाम को इतिहासिक पहचान दिलाते हुए इसका नाम की घोषणा महर्षि कण्व के नाम पर कोटद्वार का नाम की पहचान कण्वनगरी के रूप में दी तो वहीं केंद्र सरकार ने कोटद्वार के प्रसिद्ध सिद्धबली बाबा के नाम पर सिद्धबली एक्सप्रेस को शुरू किया । हालांकि इस ट्रेन के समय को लेकर कोटद्वार के व्यापारियों में पहले से विरोध था लेकिन आज जब रेल मंत्रालय ने ट्रेन का समय बदला हुआ दिया तो जिला प्रशासन सहित रेल मंत्रालय ने चैन की सांस ली।चर्चा है कि कोटद्वार के व्यापारी अभी भी इस रेल के समय को लेकर असमंजस में हैं।
रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर कोटद्वार और दिल्ली के बीच सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी भी वर्चुअल माध्यम से समारोह से जुड़े यह रेलगाड़ी रोजाना सुबह 7:00 बजे से दिल्ली से कोटद्वार के लिए चलेगी अपराहन 1:40 पर कोटद्वार पहुंचेगी कोटद्वार से अपराहन 3:20 पर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी रात्रि 9:50 पर दिल्ली पहुंचेगी नजीमाबाद मौजमपुर बिजनौर मौजमपुर हल्दौर चांदपुर मंडी धनोरा गजरौला हापुर गाजियाबाद इसके स्टॉपेज होंगे
आज दिल्ली से कोटद्वार, उत्तराखंड के बीच सिद्धबली जनशताब्दी विशेष एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 3, 2021
यह ट्रेन दिल्ली और कोटद्वार के बीच सीधी कनैक्टिविटी प्रदान कर, पर्यटन को बढ़ावा देते हुए, आर्थिक गतिविधियों में तेजी लायेगी।
📖 https://t.co/P06EIFA3GB pic.twitter.com/cYYRajSOsV
इस उद्घाटन कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक उत्तराखंड के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत जी राज्यसभा सांसद श्री अनिल बलूनी जी गढ़वाल सांसद श्री तीरथ सिंह रावत जी एवं लैंसडौन के माननीय विधायक श्री दिलीप सिंह रावत तथा उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक नवीन गुलाटी सहित कोटद्वार के गणमान्य जन एवं जनता जनार्दन उपस्थित रही।
पॉपमाननीय मंत्री हरक सिंह रावत जी ने अपने संबोधन में कहा हम हमेशा यही सोचते रहते थे कि ऐसा सच में क्या कोई दिन आएगा जब कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य प्रारंभ होगा लेकिन मोदी सरकार ने इस कार्य को करके दिखाया है
उन्होंने ऑल वेदर रोड एवं राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली से देहरादून के सफल संपन्न होने पर भी माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद दिया और कहा कि हमारी भाजपा सरकार प्रबल इच्छाशक्ति की सरकार है माननीय मोदी जी जो कहते हैं वह कर के दिखाते हैं