CAPITAL

उत्तराखंड बोर्ड के टॉपर छात्रों को सीएम और शिक्षा मंत्री ने दिए पुरूस्कार

  • अच्छे परिणाम देने वाले इंटर कॉलेजों व हाई स्कूलों को भी पुरस्कार

देहरादून : उत्तराखंड बोर्ड की वर्ष 2017 की परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ  प्रदर्शन करने वाले दस छात्र-छात्राओं को सूबे के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने पंडित दीन दयाल शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जहाँ उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाओं दी वहीँ उन्हें  जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी। मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री ने टॉप -10 छात्रों के साथ ही तीन साल तक लगातार बेहतर परिणाम देने वाले राज्य के छह हाईस्कूलों और इंटर कालेजों को भी पुरस्कृत किया। यह कार्यक्रम राजीव गांधी नवोदय स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जहाँ  25 छात्र-छात्राओं में से छह छात्र पुरुष्कार लेने नहीं पहुँच पाए।

सर्वश्रेष्ठ  प्रदर्शन करने वाले छात्रों में इंटरमीडिएट में टॉपर में प्रथम को 21 हजार, द्वितीय को 15 हजार, तृतीय को 11 हजार रुपये और चौथे से दसवें स्थान वाले छात्रों को 5100 रुपये दिए गए। हाईस्कूल स्तर पर प्रथम को 15, द्वितीय को 11 हजार, तृतीय को आठ हजार और चौथे से दसवें स्थान पर आने वाले छात्रों को 5100 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए गए।

वहीँ बेहतर रिजल्ट देने वाले इंटर कालेजों में प्रथम को 10 लाख, द्वितीय को पांच और तृतीय को तीन लाख रुपये की राशि तय है। हाईस्कूल स्तर पर प्रथम को आठ लाख, द्वितीय को चार और तृतीय को दो लाख रुपये दी जाती है। पूर्व में पुरस्कार पा चुके स्कूल को दूसरी बार चयन होने पर केवल प्रशस्ति पत्र गया। इस मानक की वजह से वर्ष 2017 के पुरस्कार में यह धनराशि केवल हाईस्कूल श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार पाने वाले छाम कांडी टिहरी के बीएचएसएसवीएम स्कूल को मिली।

पुरुष्कार पाने वाले छात्रों की सूची में हाईस्कूल में आइशा, हर्षवर्द्धन वर्मा, अजय विक्रम सिंह, मेघा, निकिता, हर्ष कुमार शर्मा, मयंक राणा, अंकित राणा, सचिन कंडारी, अमित नौटियाल, रीतिका लिंगवाल शामिल रहे । जबकि इंटर मीडिएट में मेघना, आयुषी पेटवाल, स्वलेहा, यश कुमार, पवनवीर सिंह सजवाण, वैभव थपलियाल, सुरुचि चौहान, शिवम पंवार को पुरस्कार दिया गया । विजय सिंह मेहता, आदित्य घिल्डियाल, आकाशदीप वत्सल, दीपक पंत, प्रियंका दानू, दीक्षा जोशी और श्रेया पांडे पुरस्कार लेने नहीं पहुंच पाए।

वहीँ बेहतर रिजल्ट देने वाले इंटर कालेजों में  1.आईपीइका, लक्सर हरिद्वार 2. राणा प्रताप इंटर कालेज, खटीमा यूएस नगर 3.पूर्णानंद तिवारी इंटर कालेज, जसपुर यूएसनगर और हाईस्कूलों में : 1. विवेकानंद वीएमएचएसएस, रानीखेत अल्मोड़ा 2. बीएचएसएसवीएम, कांडी छाम टिहरी गढ़वाल 3. गोस्वामी जीडीएसवीएम इंटर कालेज, उत्तरकाशी

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »