DEHRADUNUttarakhandweather

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक गरज रहें बादल

देहरादून अपडेट : उत्तराखंड में बदल गया मौसम का मिजाज़, पहाड़ से लेकर मैदान तक गरज रहें बादल

पिथौरागढ़ के उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले हिस्सों में बारिश हो रही है।

पिथौरागढ़ के ज्योलिकांग और आदि कैलाश में बर्फबारी हुई है।

बर्फबारी के बाद ज्योलिकांग और आदि कैलाश का नजारा देखते ही बन रहा है।

बर्फबारी के कारण लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं।

12 अक्तूबर को पीएम मोदी ज्योलिकांग और आदि कैलाश पहुंचे थे।

इससे पहले केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी हुई।

इस दौरान देखा गया की श्रद्धालु बर्फबारी के बीच भी बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए लाइन में लगे हुए हैं।

इसके अलावा कई श्रद्धालु बर्फबारी का लुप्त उठाते नजर आए।

बर्फबारी होने से केदारनाथ धाम में ठंड बढ़ गई है।

मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।

ओलावृष्टि की भी मौसम विभाग भविष्यवाणी की थी है।

मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं बिजली गिर सकती है।

मौसम विभाग ने ऑरेज और येलो अलर्ट जारी किया है।

लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है।

प्रदेशभर में आज सोमवार को बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज एलर्ट जारी किया है।

मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने और गजर्न के साथ बारिश के आसार हैं।

मैदानी जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती हैं।

आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे।

मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 17 अक्तूबर को भी बारिशई संभावना जताई है।

ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़ अन्य सभी जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

हालांकि 18 अक्तूबर से प्रदेशभर का मौसम शुष्क रहेगा

Related Articles

Back to top button
Translate »