Uttarakhand

जोशीमठ में 1 माह के शीतकालीन अवकाश के बाद खुले बच्चों के विद्यालय

Children’s school opened after 1 month winter vacation in Joshimath

जोशीमठ से विनय की रिपोर्ट : जोशीमठ में 1 माह के शीतकालीन अवकाश के बाद बच्चों के विद्यालय खुल गए हैं।

विद्यालय खुलने से बच्चों में विद्यालय जाने के प्रति काफी रूचि है। पर जोशीमठ में पड़ी दरारों के कारण प्रभावित हुए छोटे-छोटे बच्चों पर विद्यालय आने का संकट मंडरा रहा है।

छोटे-छोटे बच्चों का यह कहना है, कि वह विद्यालय आना तो चाहते हैं पर उनके घर मकानों में दरारें पड़ने की वजह से प्रशासन द्वारा उनको काफी दूर-दूर शिफ्ट किया हुआ है।

और वहां से विद्यालय आना बहुत कष्टदायक है। वही बच्चों के अभिभावकों को चिंता है, कि बच्चे विद्यालय जाना तो चाहते हैं पर जहां प्रशासन ने उनको शिफ्ट किया है वहां से विद्यालय इतना दूर है कि विद्यालय तक पहुंचना बहुत मुश्किल हो रहा है।

अभिभावकों का कहना है, कि प्रशासन द्वारा उनको राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है वहां से बच्चों को विद्यालय के लिए तैयार करना उनके लिए टिफिन ठंड के मौसम में गर्म पानी की बोतल आदि देना संभव नहीं हो पा रहा है।

वही जो विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे हैं उनको आने वाले दिनों में होने वाली परीक्षाओं की चिंता सता रही है बच्चों का कहना है कि यदि वह नियमित रूप से विद्यालय नहीं आ सके तो आने वाले समय में होने वाली परीक्षाएं कैसे दे पाएंगे।

बच्चे कहते हैं कि 1 माह बाद विद्यालय खुलने से विद्यालय आने के प्रति बहुत उत्तेजित थे परंतु। स्थितियों के कारण वह विद्यालय समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। क्योंकि प्रशासन ने जिन जगह में बच्चों को शिफ्ट किया है।

वहां से विद्यालय की दूरी काफी है जिस वजह से विद्यालय आने में परेशानी और समय से पहुंचने में विलंब हो रहा है।

Related Articles

Back to top button
Translate »