UTTARAKASHI
हिमालय के दुलर्भ चित्रों की आर्ट गैलरी का मुख्यमंत्री योगी करेंगे उद्घाटन
गंगोत्री धाम में तैयार है आर्ट गैलरी ‘तपोवनम हिरण्यगर्भ’
ईको फ्रेंडली इस फोटो गैलरी के निर्माण में लगे हैं रु. तीन करोड़
‘हिमालय-थ्रू द लैंस ऑफ साधु’ का पहले हो चुका है विमोचन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
उत्तरकाशी (गंगोत्री) : हिमालय में अपने जीवन के 70 वर्ष गुजारने वाले संत और फोटोग्राफर स्वामी सुन्दरानन्द ने हिमालय की केन्द्रों से लेकर हिमालय की पगडंडियों को नापते हुए और उनका चित्र अपने विभिन्न कैमरों में उतारते हुये गुज़ारा है। स्वामी सुन्दरानन्द ने इन सत्तर वर्षों के चित्रों को लेकर गंगोत्री धाम में एक आर्ट गैलरी ‘तपोवनम हिरण्यगर्भ’ बनाई है, जिसका लोकार्पण आगामी 13 सितंबर को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करेंगे। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत भी गंगोत्री में इस कार्यक्रम में रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि स्वामी सुन्दरानन्द जो स्वामी तपोवन महाराज के शिष्य हैं वर्ष 1948 से गंगोत्री हिमालय क्षेत्र में तप साधना कर रहे हैं। वे बीते इन सात दशकों में हिमालय का चप्पा-चप्पा छान चुके हैं। विशेष बात यह कि इस अवधि में उन्होंने हिमालय में आए तमाम बदलावों को बेहद खूबसूरती के साथ अपने विभिन्न कैमरों से कैद किया। हालाँकि इससे पूर्व से वर्ष 2002 में इन दुर्लभ तस्वीरों का संकलन वे अपनी पुस्तक ‘हिमालय-थ्रू द लैंस ऑफ साधु’ को सिंगापुर से प्रकाशित करा चुके हैं, जिसके चलते लोग उन्हें फोटोग्राफर बाबा के नाम से भी जानने लगे हैं।