Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिद्धार्थनगर व गोरखपुर का दौरा आज

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही सभी जिलों में स्थिति का आंकलन करने के साथ ही सौगात भी दे रहे हैं। बीते पांच दिन में दो-दो जिलों का दौरा करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को सिद्धार्थनगर तथा गोरखपुर के दौरे पर रहेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ सिद्धार्थनगर जिले के राजकीय कन्या इंटर कालेज, डुमरियागंज में होने वाले कार्यक्रम में जिले को 583 करोड़ की सौगात देंगे। इनमें 265 करोड़ की 164 परियोजना का शिलान्यास और 318 करोड़ की 136 परियोजनाओं का लोकार्पण होगा।
लखनऊ से दिन में करीब 12:30 बजे प्रस्थान करने के बाद दो बजे सीएम योगी आदित्यनाथ सिद्धार्थनगर पहुंचेंगे। इसके बाद राजकीय इंटर कॉलेज, डुमरियागंज प्रांगण में उनका कार्यक्रम है। शिलान्यास तथा लोकार्पण के बाद वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में डुमरियागंज से भाजपा के सांसद जगदम्बिका पाल तथा योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री सतीश द्विवेदी के साथ जिला पंचायत के अध्यक्ष व विधायक भी मौजूद रहेंगे।
गोरखपुर को पीएनजी की सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मस्थली सिटी गोरखपुर में भी अब पाइपलाइन से घरों तक रसोई गैस की आपूॢत होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम को करीब चार बजे पाइपलाइन से पीएनजी आपूॢत योजना का शुभारंभ करेंगे। खानिमपुर में सीएम योगी टोरेंट कंपनी के आठ सीएनजी व सिटी गेट सब स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह 101 लोगों को घरेलू पाइप्ड गैस कनेक्शन भी वितरित करेंगे।

हनुमान प्रसाद पोद्दार की जयंती में शामिल होंगे सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गीता वाटिका में आयोजित विश्व प्रसिद्ध धाॢमक पत्रिका कल्याण के यशस्वी संपादक रहे भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार की जयंती समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रविवार को गोरखनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। वह कानून एवं विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही सोमवार सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याएं सुन सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »