UTTARAKHAND
अच्छी ख़बर : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली एम्स से कल हो सकते है डिस्चार्ज
मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य सामान्य , कोरोना के अब नहीं कोई लक्षण : डॉक्टर
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली एम्स से कल यानि 2 जनवरी को डिस्चार्ज हो सकते हैं। यह सुखद समाचार दिल्ली एम्स से आ रहा है जहां मुख्यमंत्री स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
गौरतलब हो 28 दिसंबर को वरिष्ठ डॉक्टरों की सलाह के बाद आगे की स्वास्थ्य जांच के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली एम्स में भर्ती हुए थे, उन्हें कोविड-19 के इलाज के लिए दिल्ली एडमिट करवाया था। एम्स में मुख्यमंत्री के लगातार सेहत में सुधार होने के बाद डॉक्टरों की टीम लगातार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सेहत को लेकर ऑब्जरवेशन कर रही थी।
अभी-अभी एक अच्छी खबर आई है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कल यानी 2 जनवरी को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हो सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री रावत के फिजिशियन डॉ. एन एस बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री रावत को कल डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया अब उनका स्वास्थ्य बिल्कुल सामान्य है और अब उनमें कोरोना के किसी भी तरह के कोई लक्षण नहीं हैं।