POLITICSTEHRI-GARHWALUTTARAKHANDUttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पावर वीडर से की खेतों की जुताई

Chief Minister Pushkar Dhami plowed the fields with power weeder

टिहरी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को तिवाड़ गांव ( वि०ख० थौलधार ), टिहरी में दिन की शुरुवात खेतों में जुताई से की। उन्होंने होमस्टे स्थित खेतों में पावर वीडर से जुताई की। इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्री धामी ग्राम तिवाड़ की पगडंडियों में प्रातः काल भ्रमण को निकले।

बड़ी खबर उत्तराखंड: UKPSC ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट किया जारी

भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने गांव में स्थित विभिन्न होमस्टे का निरीक्षण किया एवं ग्राम वासियों की सराहना की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिलाओं एवं बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने ग्राम वासियों से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया।

डीएयूओ ऑफिस, देहरादून में सभी सीएचओ को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

उन्होंने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आमजन तक पहुंचे इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सरकार एवं आमजन के बीच परस्पर संवाद भी विकास में अपनी अहम सहभागिता निभाता है। गांव के विकास से ही उत्तराखंड का विकास संभव है।

Related Articles

Back to top button
Translate »