DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhandweather

बड़ी खबर उत्तराखंड: तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी के आसार

Big news Uttarakhand: Chances of rain and snowfall for three days

उत्तराखंड में तीन दिनों में बारिश और बर्फबारी के आसार की संभावना मौसम विभाग ने जताई है l

पिछले कई दिनों से राज्य में मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी देखने को मिल रही है। पर्वतीय इलाकों में दिन में अधिकतम तापमान 20 डिग्री का आंकड़ा छू रहा है। फरवरी माह में इस साल बेहद कम बारिश हुई है। फरवरी में पूरे राज्य में औसतन 2.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। जो संभावित आंकड़ों 47.5 मिलीमीटर से बेहद कम है।

डीएयूओ ऑफिस, देहरादून में सभी सीएचओ को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और उत्तर पूर्वी हवाओं के दबाव के चलते एक बार फिर 27 फरवरी से एक मार्च तक मैदानों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जैसे जिलों में बारिश के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिलेगी।

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री ने लॉन्च किया एडुफ्लेक्स-360 ऐप

साथ ही कहीं-कही बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम के बदले मिजाज के चलते तापमान में कमी होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button
Translate »