NATIONAL
मानव से पशुओं में पहुंचे कोविड-19 संक्रमण कयास से प्राणी उद्यानों में सतर्कता


नई दिल्ली : अमेरिका के न्यूयार्क स्थित सु-प्रसिद्ध ब्राक्स नामक चिड़ियाघर मे एक चार वर्षीय नादिया नामक मलय प्रजाति की बाघिन के कोविड-19 से संक्रमण की पुष्टि अमेरिकी कृषि विभाग की राष्ट्रीय पशु चिकित्सा सेवा प्रयोगशाला द्वारा होने के बाद, हमारे देश के केंद्रीय वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की मन्त्रणा तथा केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण सदस्य सचिव एस पी यादव द्वारा देश के सभी राज्यो व केंद्रशासित प्रदेशों के चिड़ियाघरों के प्रबंधकों से सतर्कता बढ़ाने, हाई अलर्ट पर रहने, सीसीटीवी कैमरों के जरिये जानवरों की किसी भी असमान्य व्यवहार या लक्षण का पता लगाने के लिए हर पल तैयार रहने, संदिग्ध मामलों में नमूने लेकर उन्हे कोविड-19 जांच हेतु पशु स्वास्थ्य संस्थानों भोपाल, हिसार या बरेली भेजने तथा बीमार पशुओं को पृथक वास मे रखने हेतु पत्र लिख, अवगत कराया गया है।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.