NATIONAL

चौकीदार जी ने चोरी करवाई है : राहुल गाँधी

  • सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि राफेल मामले में भ्रष्टाचार हुआ है : राहुल गाँधी 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नई दिल्ली: राफेल डील पर मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधाते हुए कहा है कि अब तो सुप्रीम कोर्ट में साबित हो गया, चौकीदार ने चोरी की है। उन्होंने साथ ही कहा है कि अगर इस मामले की जांच होती है तो दो नाम नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी ही सामने आएंगे, जो मैं पिछले कई महीनों से कह रहा हूँ।

राहुल गांधी ने एक टीवी चैनल पर प्रधानमंत्री के इंटरव्यू पर कहा कि उसमें प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चीट मिल चुकी है। पर आज सुप्रीम कोर्ट में साबित हो गया है कि चौकीदार जी ने चोरी करवाई है। सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि राफेल मामले में कोई ना कोई भ्रष्टाचार हुआ है।”

राफेल मामले में जांच होने पर राहुल गांधी ने दो नाम सामने आने का दावा भी किया है। उन्होंने कहा, ”मैं कह रहा हूं अगर राफेल मामले की जांच होगी तो दो नाम हैं नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी। मैं पहले से कह रहा हूं हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने एयरफोर्स का 30 हजार करोड़ रुपये चोरी करके अनिल अंबानी को दिए हैं और उस बात को आज सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में जांच के लिए तैयार हो गए हैं।” साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी को एक बार फिर बहस करने की चुनौती भी दी है।

इससे पहले राफेल डील पर केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट में बड़ा झटका लगा। सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील पर सरकार की आपत्तियां खारिज कर दी हैं। सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच ने कहा कि जो कागज़ात अदालत में पेश किए गए वो मान्य हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की आपत्तियां खारिज करते हुए कहा कि लीक हुए दस्तावेज मान्य हैं और उसकी जांच की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राफेल से जुड़े जो कागजात आए हैं, वो सुनवाई का हिस्सा होंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »