UTTARAKHAND

CharDhamUpdate:-चारो धामों मे केवल इतने श्रद्धालु जा सकेंगे एक दिन में।

देहरादूनः दिनांक: 30 अप्रैल, 2022
उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि उत्तराखण्ड चार धाम यात्रा सीजन आगामी माह के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ होने एवं विगत 02 वर्षों से कोविड काल के कारण चार धाम यात्रा बाधित रहने के पश्चात् इस वर्ष प्रारम्भ हो रहे यात्रा सीजन में उत्तराखण्ड के चारों धामों में तीर्थ यात्रियों / श्रद्धालुओं के अधिकाधिक संख्या में आने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए तीर्थ यात्रियों / श्रद्धालुओं को परिवहन, ठहरने की व्यवस्था, भोजन, पार्किंग एवं उत्तराखण्ड की विशेष भौगोलिक परिस्थितियों एवं मंदिर / धामों में श्रद्धालुओं की दर्शन क्षमता तथा मंदिर परिसर की क्षमता के सम्बन्ध में दिनांक 29.04.2022 को मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि दिनांक 03 मई 2022 से प्रारम्भ हो रहे चार धाम यात्रा के लिये यात्रा सीजन के प्रथम 45 दिनों के लिये श्री गंगोत्री श्री यमुनोत्री श्री केदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ में तीर्थ यात्रियों / श्रद्वालुओं को दर्शन करने की सुविधा के दृष्टिगत प्रतिदिन इन मंदिर / धामों में दर्शन के लिये आने वाले तीर्थ यात्रियों / श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या को निम्नानुसार निर्धारित किया जाता है:

Related Articles

Back to top button
Translate »