ELECTION
नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा ह्रदयेश को कांग्रेस की जीत पर शक

- भाजपा 75 झूठ के साथ लोकसभा चुनाव के मैदान में
- हवाई जहाज न मिलने से नहीं पहुंचे कांग्रेस के स्टार प्रचारक
- प्रियंका गांधी रही उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में व्यस्त
- केन्द्र सरकार की भाजपा सरकार खो चुकी है विश्वसनीयता : कांग्रेस
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। चुनावी रणनीति कहती है कि हालत चाहे कुछ भी हो मतदान की तारीख तक जीत का दावा करते रहो ताकि प्रत्याशी और कार्यकर्ता हताश न हों। इसलिए राजनीति में नेता अंत समय तक जीत का दावा करते रहते हैं लेकिन उत्तराखंड कांग्रेस ने इस रणनीति को छोड़ दिया लगता है। हाल तक पांचों सीटों पर जीत का दावा करती रही पार्टी की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश को कांग्रेस की जीत पर अभी शक है। देहरादून में इंदिरा हृदयेश ने कहा कि टिहरी सीट तो कांग्रेस निश्चित तौर पर जीतेगी लेकिन बाकी सीटों पर हालात साफ़ नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नैनीताल, अल्मोड़ा और पौड़ी में कल तक हालात साफ़ होंगे। ख़ास बात यह रही कि उन्होंने हरिद्वार सीट का नाम तक नहीं लिया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने पिछले पांच सालों में जो वायदे जनता से किये गये थे एक को भी पूरा नहीं किया गया है और आज शिक्षित बेरोजगार अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है और अब केन्द्र सरकार व भाजपा अपनी विश्वसनीयता को खो चुकी है। उनका कहना है कि भाजपा के संकल्प पत्र पर कौन भरोसा करेगा। फिर से भाजपा 75 झूठ के साथ चुनाव के मैदान में उतरी है।
यहां कांग्रेस मुख्यालय मेें पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र की सरकार का पांच वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह से निराशाजनक रहा है और वर्ष 2०14 में जनता से किये गये किसी भी वायदे को पूरा करने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने, किसानों की आय को दोगना करने, किसानों के ऋण माफ करने, महंगाई पर रोक लगाये जाने और कालाधन वापस लाये जाने सहित अनेकों घोषणायें की थी जो झूठ का पुलिंदा साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि ऋण माफी न होने से देश के प्रत्येक राज्यों के किसानों ने आत्महत्या की और आज भाजपा राष्ट्रवाद की बात कर रही है, राष्ट्रवाद तो शुरू से ही है। आखिर भाजपा किस राष्ट्रवाद की बात कर रही है और भाजपा कांग्रेस को राष्ट्रवाद व देशभक्ति का पाठ न सिखाये। केन्द्र सरकार व प्रदेश की सरकार ने लगातार जनता से झूठ बोला है और अब जनता इनके बहकावे में नहीं आयेगी आज 65 प्रतिशत मतदाता कांग्रेस के साथ खड़ा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक बार फिर अपना संकल्प पत्र जारी किया है और उसमें कांग्रेस के घोषणा पत्र से समानता का प्रयास किया गया है, लेकिन इस संकल्प पत्र में फिर से झूठे वायदे किये गये है और अब देश की जनता परिवर्तन चाहती है। उन्होंने कहा कि पिछले वायदे पूरे नहीं किये गये और फिर संकल्प पत्र ले आये, यह संकल्प पत्र नहीं छल पत्र है और इससे एक बार फिर से जनता को छलने का प्रयास किया गया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास चुनाव में कोई मुददा नहीं है और केवल राष्ट्रवाद ही दिखाई दे रहा है। आज भाजपा प्रत्याशी के नाम पर नहीं मोदी के नाम पर वोट मांग रहे है और टिहरी की भाजपा प्रत्याशी केवल चुनाव के समय ही दिखाई देते है और उसके बाद गायब हो जाती है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के पास हवाई जहाज नहीं थे और एक हवाई जहाज किराये पर मिला था बाकि सभी हवाई जहाज भाजपा ने किराये पर ले लिये और देश भर में स्टार प्रचारक प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभायें कर रहे है। राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के चुनाव में केन्द्रित होने के कारण तमाम कोशिशों के बावजूद वह यहां पर प्रचार के लिए नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि प्रदेश की पांचों सीटों पर कांग्रेस परचम लहरायेगी।
इससे पूर्व आर्यन छात्र संगठन ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व टिहरी से प्रत्याशी प्रीतम सिंह को अपना पूर्ण समर्थन दिया है और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश नेगी ने कहा है कि भाजपा की वर्तमान सांसद व प्रत्याशी केवल चुनावों में ही दिखाई देती है और उसके बाद वह दिखाई ही नहीं देती है और इसलिए इस बार परिवर्तन की लहर है। प्रीतम सिंह ने सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिस हिसाब से टिहरी क्षेत्र की जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है उससे साबित होता है कि टिहरी की जनता इस बार परिवर्तन चाहती है। इस अवसर पर वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी मेहरा, प्रमोद कुमार सिंह, लालचन्द शर्मा, नवीन जोशी, राकेश नेगी आदि शामिल थे।