NATIONAL
सीबीएसई 12वीं बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाएं जुलाई में होंगी, अगस्त में आएगा रिजल्ट: सूत्र
अगस्त के महीने में जारी किया जाएगा रिजल्ट : सूत्र
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होगी परीक्षा
सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह ने कहा कि केंद्र की ओर से स्थगित बोर्ड परीक्षाएं एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, अभी निश्चित परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं किया गया।
रणबीर सिंह ने कहा कि लॉक डाउन के चलते मार्च माह में सरकार के आदेशानुसार सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।
अब नए परीक्षा कार्यक्रम के हिसाब से सभी जिलों में केंद्र तैयार कर परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। प्रदेश में केवल इंटरमीडिएट के छात्रों की परीक्षा होनी है।