UTTARAKHAND

सीबीएसई की शानदार पहल, क्लास छह से ही करिअर की पढ़ाई

सीबीएसई संबद्ध स्कूलों को करना होगा 31 मई तक आवेदन

सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी में भी जोड़े कौशल विकास के विषय

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून। पढ़ाई के साथ कुछ ऐसा सीखने की बात हमेशा से की जाती रही है,जिसमें करिअर बनाया जा सके। सीबीएसई ने इस दिशा में क्लास छह से ही छात्र-छात्राओं के लिए अवसर प्रदान किए हैं। क्लास छह से छात्र-छात्राएं तय कर सकेंगे कि उनको किस क्षेत्र में करिअर बनाना है, यही नहीं इसके लिए अपनी फील्ड में उनको क्लास 6 से ही तैयार किया जाता रहेगा।

वहीं, सीबीएसई ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्तर पर भी प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों से जुड़े कई नए विषयों को शामिल करने की तैयारी की है। ये नए कोर्स आगामी सत्र से पब्लिक स्कूलों में शुरू किए जाएंगे। इन नये विषयों के अलावा सीबीएसई पहले से स्किल डेवलपमेंट के 17 विषय सेकेंडरी तथा 38 विषय सीनियर सेकेंडरी लेवल पर चला रहा है, ताकि युवाओं में कौशल विकास किया जा सके। सीबीएसई संबद्ध 8543 स्कूलों में आठ लाख से अधिक छात्र वर्तमान में ,कौशल विकास के विषयों को सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी लेवल पर पढ़ रहे हैं।

सीबीएसई ने स्कूलों को एक सर्कुलर भेज कर आगामी सत्र से नए विषयों को स्कूलों में शुरू कराने के लिए 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन करने को कहा है। आवेदन फार्म के लिंक भी इस सर्कुलर में दिए गए हैं। स्कूलों को तय करना है कि उनको अपने यहां किन नये पाठ्यक्रमों को शुरू कराना है।

जूनियर स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, डिजाइन थिंकिंग, फाइनेंशियल लिटरेसी, कमर्शियल एप्लीकेशन, मास मीडिया, ट्रेवल एंड टूरिज्म जैसे कोर्स शामिल हैं।

वहीं सेकेंडरी लेवल पर फुटकर,सूचना प्रौद्योगिकी, सुरक्षा, ऑटोमोटिव,  वित्तीय बाजार का परिचय, पर्यटन परिचय, सौन्दर्य एवं स्वास्थ्य, कृषि, फूड उत्पादन, फ्रंट कार्यालय संचालन, बैंक व्यवसाय एवं बीमा, विपणन एवं बिक्री, स्वास्थ्य देखभाल, परिधान, मीडिया, मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आदि शामिल हैं।

अधिक जानकारी के लिए पढ़िएगा – सीबीएसई का सर्कुलर

 

 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »