UTTARAKHAND
SRHU जॉली ग्रांट और AIIMS ऋषिकेश ने शुरू की टेलीमेडिसिन वर्चुअल ओपीडी

राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं से विहीन क्षेत्रों के लोगों को कोरोना के साथ- साथ मिल रही सुपरस्पेशलिटी स्वास्थ्य सेवाएं
तिमली के ग्रामीणों ने वीडियो काॅन्फ्रसिंग से लिए स्वास्थ्य परामर्श
कोटद्वार। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के एसआरएचयू हिमालयन अस्पताल की ओर से पहाड़ के दूर-दराज इलाकों में रह रहे ग्रामीणों के लिए अस्पताल की ओर से वीडियो काॅन्फ्रसिंग द्वारा परामर्श दिया गया।
पौड़ी गढ़वाल के डबरालस्यूं नट्टी में स्थित तिमली ग्राम वासियों को हिमालयन अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डाॅ. रंजीत कुमार ने वीडियो काॅन्फ्रंसिंग के माध्यम से निशुल्क पर्रामश दिया। ग्राम तिमली के व आस-पास के लोगों ने जिन्हें सिर दर्द, कमर दर्द, हाथ पैरों मे दर्द, रीड की हड्डी में चोट, स्पाइन ट्यूमर, मिर्गी, ब्रेन टयूमर, माइग्रेन व सायटिका का दर्द वाले मरीजों ने न्यूरो सर्जन डाॅ. रजीत कुमार से परामर्श लिया।
इस अवसर पर लगभग 50 लोगों ने वीडियो काॅन्फ्रंसिंग के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान किया। तिमली ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार ने हिमालयन अस्पताल का आभार प्रकट किया।
वीडियो काॅन्फ्रंसिंग द्वारा ग्रामीणों को न्यूरोसर्जन डाॅ. रंजीत कुमार से जोड़ने में आशीष डबराल का सहयोग रहा।
एसआरएचयू मीडिया एंड पब्लिसिटी विभागाध्यक्ष डाॅ. रोमिल भटकोटी ने बताया कि हिमालयन अस्पताल के अन्य विशेषज्ञों द्वारा भी ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से सोशियल डिसटेंसिंग का भी ध्यान रखा गया।
इन नम्बरों पर कर सकते हैं वीडियो काॅन्फ्रेंस
9631841202 अथवा 7017180794