UTTARAKHAND

SRHU जॉली ग्रांट और AIIMS ऋषिकेश ने शुरू की टेलीमेडिसिन वर्चुअल ओपीडी

राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं से विहीन क्षेत्रों के लोगों को कोरोना के साथ- साथ मिल रही सुपरस्पेशलिटी स्वास्थ्य सेवाएं 

तिमली के ग्रामीणों ने वीडियो काॅन्फ्रसिंग से लिए स्वास्थ्य परामर्श

कोटद्वार। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के एसआरएचयू हिमालयन अस्पताल की ओर से पहाड़ के दूर-दराज इलाकों में रह रहे ग्रामीणों के लिए अस्पताल की ओर से वीडियो काॅन्फ्रसिंग द्वारा परामर्श दिया गया।

 पौड़ी गढ़वाल के डबरालस्यूं नट्टी में स्थित तिमली ग्राम वासियों को हिमालयन अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डाॅ. रंजीत कुमार ने वीडियो काॅन्फ्रंसिंग के माध्यम से निशुल्क पर्रामश दिया। ग्राम तिमली के व आस-पास के लोगों ने जिन्हें सिर दर्द, कमर दर्द, हाथ पैरों मे दर्द, रीड की हड्डी में चोट, स्पाइन ट्यूमर, मिर्गी, ब्रेन टयूमर, माइग्रेन व सायटिका का दर्द वाले मरीजों ने न्यूरो सर्जन डाॅ. रजीत कुमार से परामर्श लिया।

इस अवसर पर लगभग 50 लोगों ने वीडियो काॅन्फ्रंसिंग के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान किया। तिमली ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार ने हिमालयन अस्पताल का आभार प्रकट किया।

वीडियो काॅन्फ्रंसिंग द्वारा ग्रामीणों को न्यूरोसर्जन डाॅ. रंजीत कुमार से जोड़ने में आशीष डबराल का सहयोग रहा।

एसआरएचयू मीडिया एंड पब्लिसिटी विभागाध्यक्ष डाॅ. रोमिल भटकोटी ने बताया कि हिमालयन अस्पताल के अन्य विशेषज्ञों द्वारा भी ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से सोशियल डिसटेंसिंग का भी ध्यान रखा गया।

इन नम्बरों पर कर सकते हैं वीडियो काॅन्फ्रेंस 

9631841202 अथवा 7017180794

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में टेलीमेडिसिन वर्चुअल ओपीडी का निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि संस्थान कोरोना वायरस कोविड- 19 के विश्वव्यापी बढ़ते प्रकोप के इस समय में खासतौर से स्वास्थ्य सुविधाओं से विहीन क्षेत्रों के लोगों को कोरोना के साथ- साथ सुपरस्पेशलिटी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की दिशा में कार्य कर रहा है। स्पेशलिस्ट ओपीडी में मरीजों को कोविड-19 के साथ साथ हृदय रोग, मूत्र रोग समेत 10 सुपर स्पेशलिटी सेवाएं घर बैठे ही मिल सकेंगी। इसके लिए संस्थान ने मरीजों की सुविधा के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

संस्थान परिसर में टेलीमेडिसिन वर्चुअल ओपीडी के उद्घाटन अवसर पर निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि कोविड-19 जैसी महामारी के चलते इस समय में जबकि समूचे देशवासी घरों में रहकर सरकार के द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर रहे हैं, ऐसे समय में एम्स संस्थान की यह पहल स्वास्थ्यविहीन क्षेत्रों के लोगों के लिए कारगर साबित होगी और वह घर बैठे ही कोविड 19 के साथ ही हृदय रोग, मूत्र रोग, स्त्री रोग, रेडियोथैरेपी, शल्य चिकित्सा, सामान्य चिकित्सा, हड्डी रोग, स्वांस रोग,बाल रोग व मनोचिकित्सा आदि स्पेशलिस्ट ओपीडी में विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श व उपचार ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस विशेष ओपीडी के लिए संस्थान ने टोल फ्री नंबर व लैंडलाइन टेलीफोन नंबरों के अलावा मोबाइल नंबर जारी किया है। इनमें से टोल फ्री नंबर व लैंडलाइन फोन पर वाइस कॉल के जरिए अपनी बीमारी के लक्षण बताकर चिकित्सक से परामर्श लिया जा सकता है, जबकि अन्य दो टेलीफोन नंबरों पर वाइस कॉल, वाट्सएप्प कॉल व वाट्सएप्प संदेश भेजकर चिकित्सकीय सुझाव लिया जा सकता है। ओपीडी में सामान्य परामर्श सुबह 9 से शाम छह बजे तक जबकि सुपरस्पेशलिटी सेवाओं के तहत सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया जा सकता है।

निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते कई लोग मानसिकतौर पर चिंतित हैं, लिहाजा ऐसे लोगों के लिए मानसिक चिकित्सा विभाग की ओर से भी जल्द अलग से हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। एम्स संस्थान की ओर से आम नागरिकों के लिए यह सुविधा लाॅकडाउन पीरियड यानि अगले माह 3 मई तक अनवरत जारी रहेगी।

टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवा की चेयरपर्सन डा. वर्तिका सक्सेना ने बताया कि इस स्पेशल टेलीमेडिसिन वर्चुअल ओपीडी से सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोग शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड- 19 के इस दौर में यह सुविधा उत्तराखंड और अन्य प्रांतों के लोगों के लिए मील का पतर साबित होगी।

इस अवसर पर डा. एसपी अग्रवाल,डा. केपीएस मलिक,डा. किम जैकब मेमन,डा. हरेंद्र संधू,डा. रूचि दुआ,डा. सुषार आदित्य नारायण,डा. अमृता गौरव,डा. अनिरूद्ध बसु, डा. योगेश बहुरूपी आदि मौजूद थे।

टेली मेडिसिन के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क-

0135- 2462944
0135- 2462937
7454989545
9621539863
टोल फ्री नंबर
1800 1804 278

Related Articles

Back to top button
Translate »