सावधान : उत्तराखंड प्रदेश में मिले 90 नए कोरोना संक्रमित
Caution: 90 new corona infected found in Uttarakhand Pradesh
देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं लेकिन कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है कोरोना को हराने की जरूरत है। प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना का दौर शुरू हो चुका है। कोरोना मरीज प्रदेश में लगातार सामने आ रहे हैं।
बड़ी ख़बर: जी-20 सम्मेलन: जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट में अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कल प्रदेश में 90 कोरोना के नए मरीज मिले है,जबकि 81 रिकवर हुए हैं और किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। वहीं प्रदेश में कुल 199 एक्टिव केस है।
इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि आधे से अधिक कोरोना संक्रमित की संख्या देहरादून से ही है। कल मिले 90 नए मरीजों में आधे से अधिक 55 देहरादून से ही मिले हैं।
Big News: चार धाम यात्रा पर यात्रियों के लिए मंत्री चंदन रामदास ने कही ये बात..
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को भी कुल 90 संक्रमितों में 55 देहरादून जिले के हैं। इसके अलावा नैनीताल जिले में 10, हरिद्वार में सात, टिहरी में 9, अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में दो, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर में एक-एक संक्रमित मिला है।