POLITICSUttarakhandUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर: जी-20 सम्मेलन: जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट में अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश

Big news: G-20 conference: Instructions given after meeting with officials at Jolly Grant Airport

देहरादून : जी-20 सचिवालय विदेश मंत्रालय भारत सरकार के अनुसचिव, स्वायड्रन लीडर गंगानिधि अग्रवाल तथा जी-20 सचिवालय विदेश मंत्रालय भारत सरकार के ओएसडी विवेक बनर्जी जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के सम्बन्ध तीन दिवसीय (12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक) उत्तराखण्ड भ्रमण कार्यक्रम पर है।

इस दौरान उन्होंने जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के उपरान्त उन्होंने एयरपोर्ट परिसर का निरीक्षण करते हुए तैयारियों को परखा तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

बड़ी खबर! यहां देर रात खाई मे गिरी कार, एक की मौत, एक गंभीर घायल

उन्होंने जी-20 सम्मेलन में आने वाले अतिथियों/प्रतिनिधियों की सुरक्षा के साथ ही समुचित व्यवस्था को चाकचैबंध बनाये रखने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने साज-सज्ज, सौन्दर्यीकरण एवं सफाई आदि व्यवस्था को बनाये रखने तथा आगन्तुकों/अतिथिगणों के एयरपोर्ट में संस्कृति भव्य स्वरूप के साथ स्वागत अभिनन्दन करने के दिशा-निर्देश दिए।

एमडीडीए के अधिकारियों के साथ बैठक कर काबीना मंत्री गणेश जोशी ने दिए सख्त निर्देश

बैठक में एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा, उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेन्द्र सिंह नेगी, उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी, सीआईएसएफ के सहायक कमाण्डेंट अरविन्द उप्रेती, तहसीलदार शादाब, निरीक्षक कोतवाली राजेश शाह आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »