NATIONALScience & Technology

परीक्षार्थी अफवाहों पर न दें ध्यान : JEE और NEET की परीक्षाओं के शेड्यूल में कोई परिवर्तन नहीं

NTA ने परीक्षाएं स्थगित करने की मांग के बीच साफ किया अपना रुख

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
नई दिल्ली : JEE और  NEET की पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक बार फिर अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि एनटीए ने परीक्षाओं के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है। एनटीए ने मंगलवार शाम को ताजा गाइडलाइन्स जारी करते हुए बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। NTA ने यह बात सितंबर में होने जा रहीं जेईई और नीट परीक्षाओं को स्थगित करने को उठ रही मांग के बाद कही है,एन टी ए ने साथ ही कहा है कि परीक्षार्थी अफवाहों पर ध्यान देने के बजाय अपनी तैयारी में जुटे रहें।  
एनटीए के नोटिफिकेशन के अनुसार, जेईई और नीट की परीक्षाएं जुलाई में होनी थीं, लेकिन छात्रों के आग्रह की वजह से इन्हें स्थगित कर सितंबर में आयोजित करानेे को तय किया गया था। छात्रों के शैक्षिक सत्र और उनके भविष्य को देखते हुए ये परीक्षाएं अब अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में ही होंगी।
एनटीए ने कहा कि जेईई की परीक्षाएं 1 से 6 सितंबर के बीच होंगी और नीट का आयोजन 13 सितंबर को किया जाएगा। इसलिए छात्र किसी प्रकार के कन्फ्यूजन में न रहें।
कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या भी जेईई मेन के लिए 570 से बढ़ाकर 660 और एनईईटी यूजी 2020 के लिए 2546 से बढ़ाकर 3843 कर दी गई है। जेईई मेन के तहत एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन किया जा रहा हैं, वहीं नीट (NEET UG 2020) एक पेन-पेपर आधारित होगी। ये परीक्षाएं छात्रों की संख्या के हिसाब से अगल-अलग शिफ्टों में होंगी।
एनटीए ने बताया कि जेईई के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं और छात्र डाउनलोड भी कर चुके हैं। एनटीए के एडमिशन कार्ड एक-दो दिन में जल्द ही जारी किए जाएंगे। एनटीए ने कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी संकट को देखते हुए परीक्षा केंद्रों के लिए गाइडलाइन्स भी जारी की हैं।

गौरतलब हो कि मंगलवार को दिन में सैकड़ों छात्रों/अभिभावकों ने #PostponeJEE_NEETINCOVID के सोशल मीडिया पर अपनी आवाज उठा रहे थे और परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »