CAPITALCOVID -19NATIONALUTTARAKHAND
आइसोलेशन में रहेंगे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र अगले तीन दिन तक

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र और परिवार का कोरोना टेस्ट नेगेटिव
कैबिनेट अब दो सितंबर को, कल की बैठक स्थगित
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्विटर हैंडलर बताया है कि आज सावधानी हेतु मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत स्टाफ़ एवं सुरक्षा कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया । मैंने भी सपरिवार टेस्ट कराया । ईश्वर की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं से हम सभी की रिपोर्ट negative आयी है। कृपया आप सभी पूर्ण सावधानी बरतें । साथ ही उन्होंने कहा है कि सावधानी हेतु अगले तीन दिन तक isolation में रहूँगा और अपने आवास से ही जन सामान्य एवं राज्य के विकास सम्बंधी शासन के कार्य फ़ोन पर और वर्चूअली देखूँगा ।
सावधानी हेतु अगले ३ दिन isolation में रहूँगा और अपने आवास से ही जन सामान्य एवं राज्य के विकास सम्बंधी शासन के कार्य फ़ोन पर और वर्चूअली देखूँगा ।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 25, 2020