UTTARAKHAND

BreakingNews:24 तारीख़ तक बढ़ा कोरोना कर्फ़्यू

देवभूमि मीडिया ब्यूरो । उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर राज्य में कोविड-19 कर्फ्यू आगामी 24 अगस्त तक बढ़ाया गया इस दौरान तमाम नियम पहले की तरह से लागू रहेंगे जो छूट दी गई हैं वह जारी रहेंगी वही नाइट कर्फ्यू आदेश अभी भी जारी रहेंगे ।

राज्य सरकार ने एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ता बड़ा दिया है। राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी आ गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामले भी काफी कम हो गए हैं। बावजूद इसके उत्तराखंड राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। जिसके तहत प्रदेश में 24 अगस्त तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। हालांकि, इस दौरान राज्य सरकार ने कोई अतिरिक्त राहत नहीं दी है। ऐसे में जो नियम पिछले सप्ताह से लागू थे वही नियम इस सप्ताह भी लागू रहेगा।

पिछले हफ्ते 17 अगस्त तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया था। जिसे बढ़ाकर 24 अगस्त की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के अनुसार पूर्व में जारी की एसओपी में जो व्यवस्थाएं की गई थी, उन्ही व्यवस्थाओं को यथावत रखा जाएगा।

इन सबके अतिरिक्त पर्यटक स्थलों पर जाने वाले सैलानियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के साथ ही आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट या फिर वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगने की रिपोर्ट अनिवार्य होगी।इसकी SOP भी जारी कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »