DEHRADUNUttarakhandUTTARAKHAND

Breaking : शासन ने कर्मचारियों की ACR को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश

देहरादून। मुख्य सचिव ने कर्मचारियों की वार्षिक गोपनीय प्रवृष्टि (एसीआर) को लेकर आज दिशा-निर्देश जारी किए है। उत्कृष्ठ प्रवृष्टि पाने के लिए 8.01-10.00 अंक लाने होंगे। जबकि, 0-2.00 अंक लाने वाले कर्मचारियों का प्रदर्शन निराशाजनक माना जाएगा।

मसूरी-देहरादून मार्ग पर हादसा, पर्यटकों की बस कार से टकराई..

देखें मूल आदेश:

1. समस्त अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव, उत्तराखण्ड शासन ।

2. समस्त सचिव / सचिव (प्रभारी) उत्तराखण्ड शासन ।

3. समस्त विभागाध्यक्ष / कार्यालयाध्यक्ष, उत्तराखण्ड ।

4. आयुक्त, गढ़वाल / कुमांऊ मण्डल- पौड़ी / नैनीताल।

5. समस्त जिलाधिकारी, उत्तराखण्ड ।

कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-2 देहरादून: दिनांक 09 जून, 2023

विषयः उत्तराखण्ड राज्याधीन सेवाओं के अन्तर्गत श्रेणी ‘क’, ‘ख’ एवं ‘ग’ के कार्मिकों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि वर्ष 2021-22 से ‘ऑन लाईन अंकित किये जाने सम्बन्ध में।

बड़ी ख़बर : UKSSSC को लगा बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने पलटा ये फैसला

उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में शासनादेश संख्या 78XXX (2)/2022-55 (26)2002 दिनांक 11 फरवरी, 2022 द्वारा राज्याधीन सेवाओं के अन्तर्गत श्रेणी क ख एवं ग के कार्मिकों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि वर्ष 2021-22 से ‘ऑन लाईन अंकित किये जाने के संदर्भ में दिशा-निर्देश निर्गत हैं। उक्त के क्रम में शासनादेश संख्या 90/XXX (2)/2022-55(26)2002 दिनांक 14 मार्च, 2022 द्वारा उत्तराखण्ड राज्याधीन सेवाओं के अन्तर्गत मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के कार्मिकों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि वर्ष 2021-22 से ‘ऑन लाईन’ अंकित किये जाने हेतु अग्रेत्तर कार्यवाही के सम्बन्ध में भी दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं। वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि अंकित किये जाने हेतु निर्धारित प्रपत्र में समग्र ग्रेड ( अंक 1 से 10 तक) अंकित किये जाने की व्यवस्था है। शासन के संज्ञान में यह तथ्य लाया गया है कि समग्र ग्रेड अंक के अन्तर्गत वार्षिक गोपनीय प्रविष्टियों के मूल्यांकन में उत्कृष्ठ, अति उत्तम, उत्तम, अच्छा / संतोषजनक, खराब / असंतोषजनक प्रविष्टि के क्रम में समग्र ग्रेड अंक का निर्धारण किस प्रकार किया जाय ।

2. इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि वार्षिक गोपनीय प्रविष्टियों के मूल्यांकन में निम्नवत् अंक निर्धारित होंगे :-

उत्कृष्ठ ________________________8.01-10.00 अंक

अति उत्तम______________________6.01-8.00 अंक

उत्तम_________________________4.01-6.00 अंक

अच्छा / संतोषजनक ______________ 2.01 – 4.00 अंक

खराब / असंतोषजनक (प्रतिकूल )_______ 0-2.00 अंक

अतः राज्याधीन सेवाओं के अन्तर्गत श्रेणी ‘क’, ‘ख’ एवं ‘ग’ के कार्मिकों की पदोन्नति हेतु विभागीय चयन समिति द्वारा पात्रता में सम्मिलित कार्मिकों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि वर्ष 2021-22 की ऑन लाईन ACR ही विचारण में ली जायेगी। कृपया वर्ष 2021-22 से ‘ऑन लाईन’ व्यवस्था के क्रम में विभागान्तर्गत वार्षिक गोपनीय प्रविष्टियों का मूल्यांकन में उक्त का अनुपालन सुनिश्चित करायें।

Related Articles

Back to top button
Translate »