मसूरी-देहरादून मार्ग पर दुर्घटना! कार से टकराई पर्यटकों की बस
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं वहीं ताजा मामला उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र मसूरी से सामने आ रही है जहां, मसूरी के गाँधी चौक से देहरादून जा रही पर्यटकों की बस लक्ष्मी नारायण मंदिर पर अनियंत्रित हो गई व कार से टकरा गई। जिसमें पर्यटकों की कार क्षतिग्रस्त हो गई।
गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि गांधी चौक पर ढाल से उतरते ही पर्यटकों की बस के ब्रेक फेल हो गए व पर्यटकों की कार से टकरा गई। बस टकराते ही वहीं पर रुक गई, अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
पंजाब से आए कार सवार पर्यटकों ने बताया कि वह मसूरी घूमने आए थे और गांधी चौक के पास अचानक पीछे से आ रही बस उनकी कार से टकरा गई। हालांकि कार में सवार किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि यदि बस उनकी कार से नहीं टकराती तो आगे जाकर गहरी खाई में गिर सकती थी। जिससे की बड़ा हादसा हो सकता था।