कोविड-19ः एनबीटी की वेबसाइट से पीडीएफ में डाउनलोड की जा सकती हैं सौ से ज्यादा किताबें
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
एमएचआरडी के नेशनल बुक ट्रस्ट ने #StayHomeIndiaWithBooks पहल का किया शुभारम्भ
नई दिल्ली। भारत सरकार के कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को घरों में रहने के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में नेशनल बुक ट्रस्ट ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों को मुफ्त में डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। यह पहल #StayHomeIndiaWithBooks के अंतर्गत की गई है।
पुस्तकों और पठन संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रयास में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत आपके लिए लाया है अपनी चुनिंदा पुस्तकों की पी.डी.एफ़।
घर पर रहते हुए आप इन पी.डी.एफ़. को हमारी वेबसाइट से निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। पुस्तकें हैं, पढ़ते रहिए!
डाउनलोड: https://t.co/Ps6E5tNPbP pic.twitter.com/BL9VTfEt1e
— National Book Trust, India (@nbt_india) March 24, 2020
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत आने वाले एनबीटी की https://nbtindia.gov.in से पीडीएफ प्रारूप में 100 से ज्यादा किताबों को डाउनलोड किया जा सकता है। जीवनी, लोकप्रिय विज्ञान, शिक्षक की पुस्तिका सहित हर तरह की शैलियों में उपलब्ध ये पुस्तकें हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बांग्ला, गुजराती, मलयालम, उड़िया, मराठी, कोकबोरोक, मीजो, बोडो, नेपाली, तमिल, पंजाबी, तेलुगु, कन्नड़, उर्दू और संस्कृत भाषा में उपलब्ध हैं। इनमें ज्यादातर पुस्तकें बच्चों और युवाओं के लिए हैं। इसके अलावा रविन्द्र नाथ टैगोर, प्रेमचंद और महात्मा गांधी की पुस्तकें हैं, जिनका लुत्फ परिवार का हर व्यक्ति उठा सकता है। इस सूची में आगे और भी किताबें जोड़ी जाएंगी।
कुछ चुनिंदा किताबों में हॉलिडेज हैव कम, एनीमल्स यू कान्ट फॉरगेट, नाइन लिटिल बर्ड्स, द पजल, गांधी तत्व सत्काम, वूमेन साइंटिस्ट इन इंडिया, एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग साइंस, ए टच ऑफ ग्लास, गांधीः वारियर ऑफ नॉन वायलेंस आदि शामिल हैं। ये पीडीएफ सिर्फ पढ़ने के लिए उपलब्ध हैं और किसी भी प्रकार के अनाधिकृत या वाणिज्यिक इस्तेमाल की अनुमति नहीं है।