- श्री देवी का पार्थिव शरीर मंगलवार रात मुंबई पहुंचा
मुंबई :बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी आज पंचतत्व में विलीन हो गयीं। उनके असंख्य चाहने वालों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। तमिलनाडु से आए पंडितों ने विले पार्ले सेवा समाज श्मशानगृह में अंतिम संस्कार की रस्में पूरी करवाईं। श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस मौके पर श्रीदेवी की दोनों पुत्रियां जाह्नवी और खुशी समेत पूरा कपूर परिवार तथा बॉलीवुड की अनेक नामचीन हस्तियां मौजूद थी।पद्श्री से सम्मानित श्रीदेवी को राजकीय सम्मान के विदायी दी गयी। शमशानगृह के बाहर मौजूद भारी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। बहुत से लोगों को पुलिस ने शमशानगृह के भीतर नहीं जाने दिया।
अपनी साथी कलाकार को अंतिम विदायी देने मशहूर बॉलीवुड कलाकारों के साथ ही राजनीति और उद्योगजगत की महत्वपूर्ण हस्तियां वहां मौजूद थी। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, अनिल अंबानी, शबाना आजमी, जावेद अख्तर, सुष्मिता सेन, ऐश्वर्य राय बच्चन, कमल हासन, माधुरी दीक्षित, सोनम कपूर, तबू, काजोल, सुनील शेट्टी, प्रसून जोशी, लारा दत्ता, महेश भूपति, फरदीन खान, डैनी, दीया मिर्जा, शक्ति कपूर, मीका सिंह ने नम आंखों से श्रीदेवी को विदाई दी। इससे पहले यहां सेलिब्रेशन स्पोर्ट क्लब से श्रीदेवी की अंतिम यात्रा शुरू हुयी। दुल्हन की तरह सजायी गयी श्रीदेवी के श्वेत पुष्पों से सुसज्जित वाहन को विले पारले के श्मशान गृह के लिए रवाना किया गया। वाहन में बोनी कपूर, बेटी जाह्नवी, श्रीदेवी के देवर अनिल और संजय कपूर के अलावा बोनी के पुत्र अर्जुन कपूर भी सवार थे।
करीब 5 दशकों से बॉलीवुड एवं दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी शोख और गंभीर भूमिकाओं की बदौलत दर्शकों और प्रशंसकों के दिलों में घर कर चुकी रूप की रानी की उपमा से भी अलंकृत श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए कनार्टक और चेन्नई से भी लोग यहां पहुंचें।
- श्रीदेवी के अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे हैं बॉलीवुड के सितारे और प्रशंसकों का हुजूम
बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगी। आज करीब साढ़े तीन बजे उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर सेलिब्रेशन क्लब में रखा गया है। उनके परिजन, दोस्त, और फैंस यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं। शव की अंतिम यात्रा सेलेब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से विले पार्ले सेवा समाज शवदाह गृह एवं हिन्दू समाधि स्थल के लिए अपराह्न दो बजे शुरू होगी और अंतिम संस्कार आज अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे होगा।
दुबई पुलिस की मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी का शव मुंबई एयरपोर्ट पर लाया गया, जहां नेता-अभिनेता समेत हजारों प्रशंसक जुटे थे। सरकारी वकीलों की रजामंदी के बाद दुबई पुलिस ने मामले की जांच पूरी की और केस बंद कर दिया। दुबई लोक अभियोजन ने फॉरेंसिक रिपोर्ट के हवाले से यह कहकर मामला बंद किया है कि श्रीदेवी की मौत बेहोश होने के बाद दुर्घटनावश डूबने से हुई है। इससे पहले श्रीदेवी की मौत के कारणों को लेकर कई तरह के संदेह जताए जा रहे थे।
गौरतलब हो कि दुबई में पिछले शनिवार को एक होटल में मौत के बाद तमाम औपचारिकताएं पूरी कर वहां के प्रशासन ने शव ले जाने की इजाजत दी। इसके बाद शाम करीब सात बजे दुबई के अलमत्तू एयरपोर्ट से उद्योगपति अनिल अंबानी के निजी जेट विमान से श्रीदेवी का शव मुंबई लाया गया। इससे पहले इस दौरान विमान में उनके पति व फिल्म निर्माता बोनी कपूर और सौतेले बेटे व अभिनेता अर्जुन कपूर भी मौजूद रहे।
इससे पहले दोपहर में भारतीय महावाणिज्य दूतावास की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया था कि दुबई पुलिस ने दूतावास को अभिनेत्री श्रीदेवी का शव परिवार को सौंपने से जुड़ा पत्र दिया है ताकि उनके शव पर लेप लगवाने का काम पूरा कर सकें। इसके बाद श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई पुलिस मुख्यालय स्थित शव गृह से मुहायसनाह के मेडिकल फिटनेट सेंटर ले जाया गया, जहां शव पर लेप लगाने का काम पूरा हुआ। गौरतलब है कि हिंदी फिल्मों की पहली सुपरस्टार अभिनेत्री कही जाने वाली 54 वर्षीय अदाकारा की शनिवार 24 फरवरी को यहां स्थित एक होटल के बाथरूम में मौत हो गई थी।