तो स्वाइन फ्लू से हुई थराली विधायक की मौत !

देहरादून : दिवंगत थराली विधायक मगनलाल शाह की मौत के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है विधायक की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है, बिमारी का खुलासा एनसीडीसी की जांच रिपोर्ट से हुआ है। जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू एन्फ्लुएंजा ए (एच1 एन1) की पुष्टि हुई है। लेकिन अब यह मामला तूल पकड़ सकता है कि आखिर विधायक की जांच रिपोर्ट के आने में इतनी देर आखिर क्यों हुई कि रिपोर्ट के आने से पहले विधायक स्वर्ग सिधार गए।
गौरतलब हो कि रविवार 25 फरवरी की रात करीब 10.30 बजे विधायक मगन लाल शाह ने आखिरी सांस ली थी। उन्हें 19 फरवरी को उन्हें हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती करने से करीब एक सप्ताह पहले से वह बुखार और खांसी से पीड़ित थे। इससे पहले उनका दून स्थित हॉस्पिटल से उपचार चल रहा था। हिमालयन अस्पताल प्रशासन का कहना है कि स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने पर 21 फरवरी को टीम ने सैंपल जांच के लिए दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रोग नियंत्रण संस्थान (एनसीडीसी) की लैब भेजा था। लेकिन एनसीडीसी से देर में रिपोर्ट मिलने से पहले यह हादसा हो गया, जबकि अस्पताल के डॉक्टरों ने उनको बचाने के वे हर संभव उपाय किये जो किये जा सकते थे।
वहीं अस्पताल का दावा है कि भर्ती होने के बाद से ही लक्षणों के आधार पर उन्हें स्वाइन फ्लू का उपचार दिया जा रहा था। इस बीच 22 फरवरी को अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ बढ़ने के साथ फेफड़ों में इंन्फेक्शन और एआरडीएस पाया गया। इस कारण विधायक शाह को आईसीयू में वेंटीलेटर मशीन पर रखना पड़ा। हिमालयन हॉस्पिटल प्रशासन ने उपचार के दौरान दिवंगत विधायक के साथ रहे उनके परिजन और तीमारदारों से एहतियात बरतने और जांच कराने की अपील की थी। अस्पताल की ओर से विधायक के परिजनों को जांच की कराने की सलाह दी गयी है।
हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के चिकित्साधीक्षक डॉ. वाईएस बिष्ट ने बताया कि स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने पर 21 फरवरी को विधायक का सैंपल लेकर दून स्थित आईडीएसपी को दे दिए थे। सोमवार को मिली रिपोर्ट में उनमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। सोमवार को ही यह जानकारी सीएमओ कार्यालय को भी दे दी गई थी।