DEHRADUNPOLITICSUttarakhand
BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, CM धामी रहे मौजूद

देहरादून : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज राज्यसभा प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ ही कैबिनेट मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे।
विदित है कि राज्य में राज्यसभा की एक सीट दो अप्रैल को खाली हो रही है। इस सीट के लिए गुरुवार नामांकन का अंतिम दिन है। ऐसे में महेंद्र भट्ट ने आज अपना नामांकन पत्र भरा,उन्होंने सुबह 11 बजे विधानसभा स्थित चुनाव अधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
आपको बता दें प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को राज्यसभा के लिए नामित कर भाजपा ने चुनावों से पहले बड़ा संकेत दे दिया है। शीर्ष नेतृत्व के इस फैसले को नए चेहरों को तवज्जो के रूप में देखा जा रहा है।