भाजपा ने असंतोष के बीच बदले सभी जिलों में जिलाध्यक्ष
- नयी टीम में कई कद्दावर जिलास्तरीय नेताओं को नज़रअंदाज़ किया
- राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर बनाना पड़े 23 से 13 संगठनात्मक जिले
देहरादून : भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों और निकाय चुनावों के देखते हुए सूबे के सभी 13 जिलों के नए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। भले ही प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने राज्य के जिलों में नये जिलाध्यक्षों का ऐलान कर भाजपा खुद ही अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन पार्टी के भीतर कुछ न कुछ असंतोष जरूर नज़र आ रहा है चर्चा है कि इस नयी टीम में कई कद्दावर जिलास्तरीय नेताओं को नज़रअंदाज़ किया गया है।
गौरतलब हो कि अमित शाह ने उत्तराखंड दौरे के दौरान पार्टी की समीक्षा बैठक में प्रदेश नेतृत्व को जल्द नई कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए थे इसके बाद से ही सूबे में नये जिलाध्यक्षों को लेकर रायशुमारी शुरू हो गयी थी , भाजपा के सामने सबसे बड़ी समस्या उन 10 जिलों के जिलाध्यक्षों को समायोजित करने का दबाव था जिन जिलों को सूबे के भाजपा नेताओं ने खुद ही मनोनीत किया था और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इन जिलों को समाप्त कर प्रशासनिक तौर पर राज्य के 13 जिलों में इकाई के गठित करने के निर्देश दिए थे। इससे पहले प्रदेश भाजपा ने संगठन के दृष्टिगत 23 जिलों के जिलाध्यक्ष बना डाले थे ।
लेकिन प्रदेश भाजपा के सामने अभी भी सबसे बड़ी चुनौती पुराने चेहरों की जगह नए चेहरों को प्रदेश संगठन में लाने की है। क्योकि इस मामले पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष सूबे में हुई पार्टी की कई बैठकों में साफ़ कह चुके हैं कि बार-बार एक ही तरह के चेहरों को देखते -देखते वे आजिज़ आ चुके हैं उन्होंने पार्टी के नेताओं को इन चेहरों की जगह नए चेहरों को भी पार्टी में लाने का निर्देश दिया था। लेकिन पार्टी नेतृत्व ने इनको बचाते हुए केवल नए जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों के पालन की इतिश्री कर दी। इतना ही नहीं देहरादून महानगर अध्यक्ष पर भी उमेश अग्रवाल के स्थान पर भाजपा ने ताश के पत्तों की तरह नेताओं को फेंट कोषाध्यक्ष को जिलाध्यक्ष बना डाला।
प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल द्वारा रविवार शाम जारी विज्ञप्ति में सभी 13 जिलों समेत देहरादून महानगर के अध्यक्ष का भी एलान कर दिया गया है। इन सभी के नाम जारी होने के बाद अब पुराने जिला अध्यक्षों का इस्तीफा स्वतः ही माना जायेगा.
ये हैं नए बनाये गए जिलाध्यक्ष :-
पिथौरागढ़ – वीरेंद्र वल्दिया
चंपावत – रामदत्त जोशी
अल्मोड़ा – गोविंद पिल्खवाल
बागेश्वर – शेर सिंह गढ़िया
नैनीताल – प्रदीप बिष्ट
चमोली – मोहन प्रसाद थपलियाल
रुद्रप्रयाग – विजय कप्रवाण
पौड़ी – शैलेंद्र सिंह बिष्ट
टिहरी- संजय सिंह नेगी
उत्तरकाशी – श्याम डोभाल
देहरादून- शमशेर सिंह पुंडीर
उधम सिंह नगर – शिव अरोड़ा
देहरादून महानगर -अध्यक्ष विनय गोयल