UTTARAKHAND

भाजपा ने सारे भ्रष्टाचारियों को थमा दिया कमल का फूल : रणजीत रावत

रणजीत के प्रचार व संपर्क अभियान ने पकड़ा जोर …

रामनगर । कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत रावत ने कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ अपना चुनाव प्रचार शुरू किया। विधानसभा क्षेत्र में जहां भी रण्जीत का काफिला पहुंच रहा है मतदाता उत्साहित होकर उनका स्वागत कर रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर हुई सभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत रावत ने अपने चिर परिचित अंदाज में विकास की विभिन्न योजनाओं का खाका पेश किया। सभा में पहुंचे वरिष्ठ नेताओं और वक्ताओं ने कहा कि रणजीत रावत ने चुनावी समर में उतरने से पहले रामनगर क्षेत्र में विकास कि तमाम योजनाएं शुरू करा दी हैं, इससे सापफ है कि यदि हम उन्हें विधायक बनाकर अपनी विकास की बागडोर सौंपते हैं तो वो निश्चित रूप से रामनगर विकास के मामले में सभी विधानसभाओं में अग्रणी होगा।

नरसिंहपुर में हुई बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत रावत ने कहा कि यदि हरीश रावत को दोबारा मौका मिला तो विकास की जिन योजनाओं का उन्होंने खाका खींचा है वह धरातल पर उतर सकेंगी। रणजीत रावत ने कहा कि भाजपा आरोप लगाती है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार है, वहीं केंद्र सरकार की एजेंसी ने विभिन्न राज्यों में सर्वे के बाद ये सर्टिफिकेट दिया है कि देश में सबसे कम भ्रष्टाचार उत्तराखंड में है। गुमानपुर धर्मपुर में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि केदार नाथ आपदा के बाद सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाले भाजपा नेता आज अपने केन्द्रीय मंत्रियों को लेकर बाबा केदार के दर्शन करने आ रहे हैं। बसई में हुए जनसम्पर्क में कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत रावत ने कहा की भाजपा चाल, चरित्र और चेहरे की बात करती है। उनके नेता मोदी कहते हैं कि किसी भ्रष्टाचारी को नहीं छोडूंगा। आज उन्हीं की पार्टी में सारे भ्रष्टाचारियों को कमल का फूल थमा दिया है। यह हरीश रावत सरकार की ही देन है कि आज देश में सबसे ज्यादा ग्रेजुएट उत्तराखंड में हैं।

बम्बाघेर हनुमान मन्दिर के पास हुई सभा में रणजीत रावत ने कहा की उत्तराखंड में चुनाव हरीश कांग्रेस बनाम मोदी कांग्रेस हो गया है, इससे साफ है की भाजपा चुनाव की दौड़ में कहीं है ही नहीं। इस मौके पर लीलाधर जोशी, कैप्टन फकीर राम, वीरेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा, अभिषेक रावत, चंद्रमोहन रावत, जमन सिंह रावत, प्रेम सिंह रावत, आलम सिंह, गोपाल सिंह स्लटीया, रणजीत रावत, सामंत कुमार, तारी राम, जयचंद बुधलाकोटी, गुरुपाल सिंह, जमन सिंह रावत, विनोद महरा, मुकेश महरा, ऊषा जोशी, शांति देवी, बेला नेगी, ज्योती जोशी, पूजा नेगी, ज्योति नेगी, लक्ष्मी देवी, महावीर सिंह रावत, रामलाल व सुखलाल आदि मौजूद थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »