मुख्यमंत्री की तलाशी पर भड़के कांग्रेसी
देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत की जीटीसी हवाई अडडे पर उतरने के पश्चात निर्वाचन से जुड़े हुए अधिकारियों द्वारा उनकेे हैलीकाप्टर की तलाशी लिये जाने को कांगे्रस पार्टी ने मुद्दा बनाते हुए इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कर डाली। हालांकि कांग्रेसियों का आरोप कि निर्वाचन अधिकारी केवल उन्हीं के लोगों की तलाशी ले रहें हैं कुछ हजम सा नहीं हो रहा है।
यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूडी से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि जीटीसी हवाई अड्डे पर निर्वाचन से जुड़े हुए अधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व उनके हैलीकाप्टर की अनावश्यक रूप से तलाशी ली है जो निदंनीय है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा के केन्द्रीय मंत्री लगातार यहां आ रहे है, उनकी तलाशी भी ली जानी चाहिए। लेकिन निर्वाचन से जुडे हुए अधिकारी इस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं कर रहे है और उनका निशाना केवल कांग्रेस पार्टी ही दिखाई दे रही है।
उनका कहना है कि कांग्रेस द्वारा पोस्टर व बैनरों के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति लिये जाने के बाद भी उनके पोस्टर व बैरों को लगाने के तुरंत बाद हटाया जा रहा है और लगातार एक पक्षीय कार्यवाही की जा रही है। इस मामले को गंभीरता से लिये जाने की आवश्यकता है।