POLITICS

भाजपा ने तय की पंचायत चुनाव में सफलता के लिए मंत्री, विधायकों की जिम्मेदारी

पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति

भाजपा विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट झारखंड चुनाव का करेंगे प्रबंधन 

इस बैठक में विद्यार्थी परिषद् से लेकर विधायक तक पहुंचे बद्रीनाथ के भाजपा विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट को झारखंड चुनाव में भेजने का निर्णय हुआ। श्री भट्ट को जिस भी राज्य में चुनाव होते हैं, वहां बूथ प्रबंधन के लिए भेजा जाता रहा है, अब से तीन महीने तक अपनी टीम के साथ झारखंड में प्रवास कर भाजपा को विजयी बनाने के लिए वहीं व्यूह रचना करेंगे। हालांकि इससे पहले भी उन्हें महाराष्ट्र,छतीसगढ़, हिमांचल और राजस्थान के चुनाव में भेजा गया था। इससे पहले भी महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं को राज्यों के चुनाव में भेजे जाते रहे हैं।

देहरादून: विधानसभा, लोकसभा चुनावों के बाद अब भाजपा ने पंचायत चुनाव में परचम फहराने के लिए कार्ययोजना के तहत पिछले चुनावों की भांति पंचायत चुनाव में सफलता के लिए मंत्री, विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में भाजपा की प्रदेश कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की रविवार देर शाम हुई बैठक में पंचायत चुनाव की रणनीति तय की गई। बैठक में बताया गया कि 18 सितंबर की शाम को प्रांतीय नेतृत्व की बैठक होगी और अगले दिन 19 सितंबर को जिला पंचायत सदस्य पदों के प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी।

बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू और नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार की मौजूदगी में पार्टी की कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बीजापुर गेस्ट हाउस में हुई बैठक आगामी कार्यक्रमों की रेखरेखा खींची गई। साथ ही इनके लिए जिम्मेदारियां भी बांटी गईं। पंचायत चुनाव को लेकर हुई चर्चा में एक स्वर में कहा गया कि पार्टी के लिए यह चुनाव भी बेहद अहम हैं। और यह चुनाव गांव-गांव तक पार्टी की उपस्थिति का अहसास भी करवाता है लिहाजा पार्टी के सभी लोगों को पूरी ताकत के साथ इन चुनावों में लगना होगा।

पिथौरागढ़ उपचुनाव को लेकर पैनल जल्द

पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद रिक्त हुई विधानसभा की पिथौरागढ़ सीट के उपचुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। कहा गया कि अभी इसकी तिथि घोषित नहीं हुई है, लेकिन तिथि घोषित होते ही प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा।

बागी जायसवाल व बोरा की ज्वाइनिंग निरस्त

पिछले विधानसभा चुनाव में मसूरी व रुद्रप्रयाग सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागियों राजकुमार जायसवाल व रुदप्रयाग के तत्कालीन जिलाध्यक्ष आनंद बोरा की पार्टी में दोबारा ज्वाइनिंग को निरस्त कर दिया गया। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने बताया कि जायसवाल के मामले में प्रांतीय नेतृत्व से राय नहीं ली गई थी। इसके अलावा बोरा ने गलत तथ्य दिए थे।

भाजपा ने तय किए  कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 20 सितंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, जल संरक्षण एवं संवर्धन, स्कूलों में जनजागरण कार्यक्रम आयोजित होंगे। 17 सितंबर को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदर्शनी लगेगी, जिसका मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष उद्घाटन करेंगे। इस दौरान सेवा सप्ताह के लिए मंत्री, विधायकों, सांसदों को जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम के लिए पुनीत मित्तल को संयोजक बनाया गया।

जनजागरण व जनसंपर्क :- कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35 ए हटाने के फैसले के मद्देनजर 19 से 25 सितंबर तक प्रदेशभर में जनजागरण व जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी व खजानदास को इसकी जिम्मेदारी दी गई। ये कार्यक्रम सभी जिलों से लेकर बूथ स्तर तक चलेंगे। इस कड़ी में 19 सितंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती देहरादून में सम्मेलन को संबोधित करेंगी।

25 सितंबर :- पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बूथ स्तर पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

एक अक्टूबर :- भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष दून में विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

दो अक्टूबर :- गांधी जयंती से हर विधानसभा क्षेत्र में 150 किमी पदयात्र निकाली जाएगी। इसमें सभी सांसद, विधायक लेंगे भाग।

Related Articles

Back to top button
Translate »