Uttarakhand

बड़ी खबर : यहां डिवाइडर पर चढ़ गई बस, बच्चों में मची चीख पुकार

हल्द्वानी : हल्द्वानी में आज एक निजी स्कूल बस सड़क हादसे का शिकार होते बाल-बाल बच गई। स्कूल बस नैनीताल रोड से तिकोनिया चौराहे से आगे बड़ी कि अचानक बच्चों से भरी बस डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई, ऐसे मे हड़कंप मच गया! आनन फानन में सभी बच्चों को बस से उतारा गया, देखते-देखते लंबा जाम भी सड़क पर लग गया।

वहीं बस को डिवाइडर से निकलने के लिए बस कंडक्टर और ड्राइवर ने बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर उतारा, बस में सवार बच्चों को किसी भी तरह से कोई चोट नहीं आई, लेकिन इस तरह की बड़ी लापरवाही बड़े हादसे को दावत दे सकती थी।

Related Articles

Back to top button
Translate »