UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : पुलिस प्रशासन की टीम का विरोध करना पड़ा भारी , 53 लोग गिरफ्तार

UTTARAKHAND :- पुलिस प्रशासन की टीम का विरोध करना पड़ा भारी , 53 लोग गिरफ्तार, 150 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जलवायु पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा iswm प्लाट हेतु आवंटित भूमि पर चारदीवारी कराने के लिये लालपानी बीट गई प्रशासन की टीम का विरोध करना कई लोगों को भारी पड़ा

जब प्रशासन व पुलिस द्वारा मौके पर महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा चारदीवारी कार्य में लगी जे0सी0बी0 को रोकने के लिये सड़क को काटा गया और जे0सी0बी0 के आगे आकर राजकीय कार्य में लगी जे0सी0बी0 पर पत्थर फेंककर जे0सी0बी0 से तोड़फोड़ की गयी,

जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। मौके से 30 महिलायें व 23 पुरुषों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। एवं 13 पुरुष व 06 महिलाओं को हिदायत देकर मौके से छोड़ा गया। सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं जे0सी0बी0 के साथ तोड़फोड़ करने के सम्बन्ध में नगर निगम के अधिशासी अभियन्ता दिनेश प्रसाद उनियाल ने 150 अज्ञात महिला एवं पुरुष के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश पर अभियोग पंजीकृत किया है।

वीडियो फुटेज के द्वारा उपरोक्त अज्ञात व्यक्तियों की शिनाख्त कर अभियोग जांच की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button
Translate »