बड़ी खबर : आज इन दो जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
देहरादून : उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज शनिवार को दो जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बागेश्वर और चंपावत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून हरिद्वार टिहरी पौड़ी नैनीताल और उधम सिंह नगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कड़ा एक्शन, तीन डॉक्टरों की सेवा समाप्त
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इन जिलों में भारी बारिश एवं आकाशी बिजली चमकने का पूर्वानुमान है। वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश से बीते रोज रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में भीषण भूस्खलन हुआ जिसमें 19 लोग लापता हो गए। एक बार फिर मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक भूस्खलन वाली संवेदनशील स्थानों पर आपदा प्रबंधन व जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।