UTTARAKHAND

नीट पेपर में गड़बड़ी को लेकर मचा बवाल, सरकार ले सकती है ये फैसला..

नीट पेपर में गड़बड़ी को लेकर मचा बवाल, सरकार ले सकती है ये फैसला..

नीट यूजी के पेपर लीक होने के बाद से बवाल बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां विपक्ष सरकार पर हमलावर हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ छात्र संगठन भी पेपर रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

इस बीच सूत्रों से बड़ी जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार नीट की परीक्षा को रद्द कर सकती है। केद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बहुत जल्द परीक्षा रद्द करने का आदेश दे सकते हैं। धर्मेंद्र प्रधान के आदेश के बाद NTA नीट परीक्षा को रद्द करेगा।

बिहार EOU की जांच से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान काफी संतुष्ट हैं।आला पुलिस आधिकारिक सूत्रों से यह अहम जानकारी मिली है। EOU के ADG और NTA के शीर्ष अधिकारी को एक साथ बैठाकर धर्मेंद्र प्रधान ने पूरे मामले पर बात की है। पेपर लीक की हर एक पहलू को समझा है और अब अंतिम निर्णय केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ही लेना है। आज दोपहर में EOU के ADG नैय्यर हसनैन खान दिल्ली से पटना लौटेंगे। वहीं मामले में गिरफ्तार आरोपियों की नियमित जमानत अर्जी पर आज सुनवाई होगी।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में आज सुनवाई होगी। एक आरोपी द्वारा दायर अग्रीम जमानत अर्जी पर भी सुनवाई की जाएगी। बता दें कि पेपर लीक के आरोप में शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी न्यायिक हिरासत में बेउर जेल में बंद हैं। न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा नियमित जमानत अर्जी खारिज करने के बाद आरोपियों ने सेशन अदालत में नियमित अर्जी दायर की है। जो आरोपी गिरफ्तार हैं, उनमें सिंकदर यादवेन्दु, अमित आनंद, नीतिश कुमार, अखिलेश कुमार, शिवनंदन कुमार, आयुष राज, रीना कुमारी है।

जिन्होंने नियमित जमानत अर्जी दायर की है। जबकि नीट पेपर लीक से जुड़े मामले में ही संजीव कुमार ने अग्रीम जमानत अर्जी दायर की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »