राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्राण संघ की दैनंदिन लगने वाली शाखा है,जिसका दूसरा नाम कठिन तप,साधना है,जो संघ के प्रति निष्ठा रखने वाले स्वयंसेवक वे पिछले 96 वर्षों से अनवरत करते आ रहे हैं।
आज इसी कठिन तप,साधना का परिणाम पूरी दुनिया देख रही है। कोई भी राष्ट्र तब तक विकास के पथ पर अग्रसर नहीं हो सकता जब तक उस राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का सर्वागींण विकास नहीं हो जाता। संघ संस्थापक डाक्टर हेडगेवार जी के द्वारा संघ के स्थापना काल से ही स्वयंसेवकों के बल पर राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का शारीरिक, सामाजिक,आध्यात्मिक एवं बौद्धिक, सामाजिक समरसता,सामाजिक सदभाव के द्वारा सर्व समाज का सर्वागीण विकास पर ध्यान देता आ रहा है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सांगठनिक जनपद रुड़की के बेलडा खण्ड द्वारा आयोजित शहीद ये आजम भगत सिंह पब्लिक स्कूल इमलीखेड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख श्रीमान कलिराम भट्ट जी विजयादशमी उत्सव (संघ स्थापना दिवस) पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए स्वयंसेवकों के एकत्रीकरण में कही।
विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख ने पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संघ की स्थापना के पहले जो हिन्दू अपने आप को हिन्दू कहने मात्र से ही डरता था। आज विश्व स्तर पर संघ की शक्ति पाकर गर्व से वहीं हिन्दू अपने आप को हिन्दू कहता है। शक्ति की उपासना ही संघ की स्थापना का मूल उद्देश्य है।
यही शक्ति जब सज्जन,देशभक्तों के हाथों में आती है,तो वह शोभा देती है,और जब दुष्ट व देशद्रोहियों के हाथों में चली जाती है,तो समाज में भय उत्पन्न होता है। संघ अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक के शारीरिक,सामाजिक,आध्यात्मिक एवं बौद्धिक विकास पर ही ध्यान देता आ रहा है,जिससे लोग में संस्कार,अनुशासन और देशभक्ति का भाव निर्माण हो रहा है। जिस कारण आज भारत पुनः विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है।
विपक्षियों की संघ के बारे में सम्भ्रान्तियों कहा कि ऐसे लोगों को संघ समझने के लिए संघ का तंत्र(शाखा) क्या है? इसे समझना पड़ेगा। संघ की एक घंटे की दैनंदिन लगने वाली शाखा हमें ऐसे संस्कार देती है जिससे हर देशभक्त के अंदर देश के लिए मर मिटने का जज्बा पैदा होता है। अगर संघ को समझना है तो पहले संघ संस्थापक डॉ. हेडगेवार को समझना होगा कि कैसे एक बालक ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नामक स्वयं सेवी अनुशासित संगठन विश्व स्तर पर खड़ा किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय जिला संघचालक श्रीमान प्रवीण गर्ग जी के मार्गदर्शन तथा समाज सेवी डाक्टर विनोद आर्य जी की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम के प्रारंभ में बेलड़ा खण्ड के कार्यवाह श्री विशाल जी ने मंचासीन आगंतुक अतिथि एवं अधिकारियों का परिचय कराया। संघ स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में खण्ड के शाखा पर्यन्त अलग-अलग मंडलों से आये १५० पूर्णगणवेशधारी स्वयंसेवकों ने नियमित शाखा में प्रतिदिन होने वाले अनिवार्य कार्यक्रम व्यायाम योग का प्रभाव पूर्ण प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में श्री अक्षित गर्ग खण्ड शारीरिक शिक्षण प्रमुख,श्री कमल किशोर डुकलान खण्ड बौद्धिक शिक्षण प्रमुख,श्री राकेश सैनी खण्ड सम्पर्क प्रमुख,श्री अंकित शर्मा प्रबंधक जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल आदि उपस्थित थे।