UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : सतपुली बाजार में भीषण आग, पुलिस बूथ और 12 दुकानें जलकर राख

सतपुली (पौड़ी)। सतपुली चैराहे के पास सोमवार रात करीब 8.15 बजे आग से पुलिस बूथ और 12 दुकानें पूरी तरह जल गई। आगजनी में लगभग एक करोड़ रुपए की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, किसी भी प्रकार की मानव क्षति नहीं हुई है। प्रथम दृष्टा घटना शॉर्ट सर्किट से बताई जा रही है। सतपुली पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आगजनी में इन लोगों को हुआ नुकसान

1.दीपक पंवार पुत्र जमुना प्रसाद दुकान कॉस्मेटिक दुकान

2. मनोज नैनवाल निवासी सतपुली, कॉस्मेटिक की दुकान

3. युसूफ पुत्र यामिन, नाई की दुकान

4. इरफान पुत्र मोहम्मद उमर, फल विक्रेता

5. नईम पुत्र बाबू, फल विक्रेता

6. मोहम्मद राजा पुत्र इमामुद्दीन, फल विक्रेता

7. नईम पुत्र अब्दुल रशीद, हैंडलूम की दुकान

8. राजेंद्र प्रसाद बौंठियाल, कापी-किताब की दुकान ,

9. हसीब, फर्नीचर की दुकान

10. दीपक डबराल पुत्र शालिग्राम, घड़ी की दुकान

11. सशांक घिल्डियाल, टूर एंड ट्रैवल

12. छोटू गुप्ता पुत्र मैहर चंद गुप्ता, कॉस्मेटिक की दुकान।

13. पुलिस बूथ

नगर पंचायत की तरफ से भारी लापरवाही 5 साल के कार्यकाल के बावजूद भी कोई इंतज़ाम नहीं किए गए ऐसे हादसों से निपटने के लिए कोई तंत्र मौजूद नहीं है।

Related Articles

Back to top button
Translate »