RUDRAPRAYAG

जिलाधिकारी का फरमान : अधिकारी बैठक में नहीं आये तो पुलिस पहुंचेगी घर

रुद्रप्रयाग : ज़िले के जिलाधिकारी के फरमान से जहाँ अधिकारियों में बेचैनी है तो जनता में यह सोचकर राहत है कि चलो कोई तो मिला इन कामचोर अधिकारियों को ठिकाने लगाने वाला अधिकारी। अब तक बहुत से सरकारी अधिकारी बैठकों व दौरों को महज औपचारिकता मानते रहे हैं। अक्सर बैठकों में अनुपस्थित रहने वाले ऐसे अधिकारियों की मुश्किल बढ़ाते हुए ज़िलाधिकारी को फरमान जारी करना पड़ा  कि ऐसे अधिकारियों की अब अलग से बैठकें ली जाएंगी वो भी सुबह के 6 बजे. इसमें भी अगर देर हुई तो पुलिस सीधे उनके घर पहुंचेगी।

उन्होंने तय किया कि अब यह पुलिस सुनिश्चित करेगी कि ज़िलाधिकारी की बैठकों में अधिकारी पहुंचें।  ज़िलाधिकारी मंगेश धिल्डियाल ने बैठकों से अनुपस्थिति रहने वाले अधिकारियों को लाइन पर लाने के लिए  इस तरह का आदेश जारी करना पड़ा है।

बुधवार को कृषि एवं सिंचाई विभाग की बैठक लेते हुए आंकड़ों में एकरूपता न होने पर ज़िलाधिकारी ने अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने बैठक में न आने वाले अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का भी निर्देश दिया।

जिलाधिकारी का मानना है कि रुद्रप्रयाग में इन दिनों केदारनाथ, मदमहेश्वर व तुंगनाथ धामों की यात्राएं चल रही हैं. मॉनसून सर पर है और प्रदेश में बारिश शुरू हो गई है। रुद्रप्रयाग ज़िला आपदाओं की दृष्टि से अतिसंवेदनशील है और सरकारी कर्मियों की छोटी सी चूक भारी पड सकती है और तत्परता कई लोगों की जान बचा सकती है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »