DEHRADUNUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : उत्तराखंड में दिखा रहे थे हरियाणा का टेरर, पुलिस ने पांच को दबोचा

उत्तराखंड में दिखा रहे थे हरियाणा का टेरर, पुलिस ने पांच को दबोचा

देहरादून।

रुपयों के लेनदेन में हरियाणा से आए दबंगों ने दून से एक युवक को अपहरण कर दिया। सूचना पर सक्रिय हुई दून पुलिस ने 15 मिनट के अंदर ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कंट्रेाल रूम के माध्यम से थाना राजपुर को सूचना मिली कि मसूरी रोड पर डीआईटी के पास से कुछ व्यक्ति एक युवक के साथ मारपीट कर उसे जबरदस्ती हरियाणा नंबर की कार में ले जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष राजपुर पीडी भट्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों की फुटेज प्राप्त की।

घटना की सूचना पर सभी थाना प्रभारियों को वाहन की धरपकड के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बैरियर लगाकर चैकिंग के निर्देश दिए गए। पुलिस की ओर से की गई कार्यवाही तथा चैकिंग के चलते घटना के 15 मिनट के अन्दर ही पुलिस ने वाहन को चैकिंग के दौरान यूक्लिपटिस चौक पर रोक लिया गया।

आरोपितों की पहचान:-

संदीप कुमार निवासी ग्राम पोपडा थाना असंंध जिला करनाल हरियाणा,

राहुल निवासी ग्राम सांभली, थाना निगदु जिला करनाल हरियाणा,

जसवीर निवासी ग्राम सांभली, थाना निगदु जिला करनाल हरियाणा,

कुलदीप निवासी ग्राम उपनाला थाना असंध जिला करनाल हरियाणा

इस मामले में जिस दुर्गेश नाम युवक को आरोपित अपहरण करके ले जा रहे थे, उसे भी आरोपित बनाया है। उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »