EDUCATIONUttarakhand

UKPSC से बड़ी खबर, PCS EXAM के प्रथम चरण के साक्षात्कार 29 अप्रैल से

हरिद्वार- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस परीक्षा-2021 के पहले चरण का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि आयोग की ओर से पीसीएस मुख्य परीक्षा 23 से 26 जनवरी-2023 के बीच किया गया था। जिसका परिणाम 27 फरवरी 2024 को जारी हुआ था। परीक्षा में 889 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया।

लोक सेवा आयोग ने कार्यक्रम जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि 889 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का प्रथम चरण 29 अप्रैल से 9 मई तक निर्धारित किया गया है। पहले चरण में 224 अभ्यर्थी साक्षात्कार परीक्षा में शामिल होंगे। आयोग की ओर से साक्षात्कार परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »