DEHRADUNUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : पूर्व CM निशंक ने विधायक उमेश कुमार को तथ्य पेश करने की दी चुनौती 

पूर्व सीएम निशंक ने विधायक उमेश कुमार को तथ्य पेश करने की दी चुनौती

मसूरी। धामी सरकार गिराने सम्बन्धी गैरसैंण खुलासे पर भाजपा के पूर्व सीएम ने भी मोर्चा खोल दिया है।

पांच सौ करोड़ में धामी सरकार को गिराने की साजिश सम्बन्धी खुलासे पर पूर्व सीएम निशंक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

इस मुद्दे पर आहूत संवाददाता सम्मेलन में पूर्व सीएम निशंक ने नाम नहीं लेते हुए निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को तथ्य पेश करने की चुनौती दी है। कहा कि, हर कीमत पर निर्धारित समय पर खुलासा होना चाहिए । जिसने यह बात बोली है उसको खुलासा करनाचाहिए। और फिर सरकार को भीपूछना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादा व गरिमा बनी रहनी चाहिए। और बयानबाजी का अड्डा नहीं बनना चाहिए। लोकतंत्र के इन स्तम्भों में कोई भी बात गम्भीरता से होनी चाहिए। चौराहों पर भाषण का अड्डा नहीं बनना चाहिए। कुछ भी बोल देने की छूट नहीं होनी चाहिए। प्रमाणिकता की बात होनी चाहिए।

 

निशंक ने स्वंय के यूपी ,उत्तराखण्ड विधानसभा व संसद में अपने संवैधानिक अनुभव को गिनाते हुए कहा कि इन संस्थाओं की गरिमा हर कीमत पर बनी रहनी चाहिए।

 

निशंक के बयान के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। पूर्व सीएम ने अपने बयान से विधानसभा में ऐसे वक्तव्य के औचित्य पर सवाल तो उठाये ही हैं। साथ ही स्पीकर ऋतु खंडूडी की ओर से इस गम्भीर मुद्दे पर उचित व्यवस्था सामने आने की ओर इशारा भी कर दिया है।

 

गौरतलब है कि गैरसैंण विधानसभा सत्र में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने गुप्ता बंधुओं पर 500 करोड़ में गिराने की साजिश का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद मीडिया व सोशल मीडिया में उमेश कुमार के बयान की चौतरफा निंदा हो रही है।

 

अभी तक निर्दलीय विधायक ने सरकार गिराने सम्बन्धी बयान के समर्थन में कोई ठोस तर्क पेश नहीं किये हैं। पूर्व सीएम के सामने आए अब नजरें सीएम धामी व स्पीकर के अगले कदम पर टिक गई है।

 

गौरतलब है कि निशंक ने अपने कार्यकाल के दौरान उमेश कुमार को तड़ीपार किया था।

Related Articles

Back to top button
Translate »